BETUL NEWS: जिला स्तरीय मोतियाबिंद जांच एवं ऑपरेशन शिविर का आयोजन

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

BETUL NEWS/मुलताई। युवा साहू समाज सेवा संगठन बैतूल के तत्वावधान में चिरायु मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल, बैरागढ़ भोपाल के सहयोग से जिले में मोतियाबिंद जांच, परामर्श एवं ऑपरेशन शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर 28 जुलाई 2025, सोमवार को सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, मुलताई में आयोजित किया जाएगा। वहीं दूसरा शिविर 29 जुलाई 2025, मंगलवार को सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्रभातपट्टन में होगा। इस शिविर में चिरायु मेडिकल कॉलेज की विशेषज्ञ टीम द्वारा मोतियाबिंद से पीड़ित मरीजों की निःशुल्क जांच, परामर्श एवं आवश्यक ऑपरेशन की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।

Betul Local News: मां ताप्ती जन्मोत्सव में आयोजित कार्यक्रमों के प्रतिभागियों का नपा ने किया सम्मान

समिति द्वारा अपील की गई है कि शिविर में अधिक से अधिक मोतियाबिंद से पीड़ित मरीजों से उपस्थित होकर स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ ले। कार्यक्रम संयोजक प्रहलाद साहू ने जानकारी दी कि शिविर का उद्देश्य ग्रामीण अंचलों के मरीजों को उचित नेत्र चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराना है।

Leave a Comment