BETUL NEWS/भैंसदेही (मनीष राठौर):- मध्यप्रदेश शासन के लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री तथा बैतूल जिले के प्रभारी मंत्री नरेन्द्र शिवाजी पटेल आज प्रातः 11 बजे भैंसदेही में विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा बैठक लेंगे।
यह बैठक भैंसदेही में आयोजित की जाएगी, जिसमें क्षेत्र के विकास तथा अन्य योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की जाएगी। बैठक की तैयारी के संबंध में कलेक्टर नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी ने निर्देश दिए हैं कि विकासखंड भैंसदेही, भीमपुर और आठनेर के समस्त विकासखंड स्तर के अधिकारी अपने-अपने आवश्यक अभिलेखों एवं अद्यतन जानकारी सहित बैठक स्थल पर अनिवार्य रूप से उपस्थित रहें।
छात्रावास में हुआ “नशे से दूरी है ज़रूरी” अभियान के अंतर्गत शपथ ग्रहण समारोह
प्रभारी मंत्री पटेल द्वारा योजनाओं की प्रगति के साथ-साथ जनहित से जुड़े कार्यों की समीक्षा की जाएगी, अतः सभी अधिकारियों को पूरी तैयारी के साथ बैठक में भाग लेना सुनिश्चित करना होगा।