“एक पेड़ मां के नाम” अभियान के तहत पौधरोपण कार्यक्रम सम्पन्न

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

छात्रों, शिक्षकों और नवांकुर सखियों ने लिया सहभाग

BETUL NEWS/मुलताई। मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद द्वारा संचालित “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के अंतर्गत ग्राम बाघोड़ा स्थित गायत्री गौशाला प्रांगण में पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। विकासखंड समन्वयक श्रीमती राधा बरोड़े के मार्गदर्शन में संपन्न इस कार्यक्रम में कुल 20 पौधों का रोपण किया गया। अभियान में स्थानीय स्कूल के छात्रों एवं शिक्षकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। पर्यावरण संरक्षण के संदेश को आत्मसात करते हुए सभी ने मिलकर पौधे लगाए और उन्हें सुरक्षित रखने का संकल्प भी लिया। इसके अतिरिक्त, नवांकुर संस्था द्वारा तैयार की गई नर्सरी का अवलोकन भी किया गया। इस अवसर पर नवांकुर सखियों को अंकुरित पौधों का वितरण किए जाने की प्रक्रिया देखी गई। कार्यक्रम में नवांकुर साईं बहुउद्देशीय प्रशिक्षण संस्था बघोड़ा से कमलेश आधवरे और मेंटर श्माधोराव कापसे विशेष रूप से उपस्थित रहे। इस अवसर पर सभी प्रतिभागियों ने पर्यावरण संरक्षण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई और अभियान को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया।

Betul Ki Taja Khabar: विकासखंड स्तरीय शालेय क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ

Leave a Comment