BETUL NEWS/भैंसदेही (मनीष राठौर ) :- भैंसदेही स्व सहायता समूह से बिना ऋण के ब्याज राशि वसूल करने के विरोध में स्वसहायता समूह की महिलाओं ने सेंट्रल बैंक के शाखा प्रबंधक को सौंपा ज्ञापन।मामला है सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया भैंसदेही का जहां पर स्वसहायता समूह की महिलाओं से बैंक द्वारा बिना ऋण दिए ही ब्याज की राशि जमा कराने का दबाव बनाया जा रहा था जिसकी भनक लगते ही जिला पंचायत सदस्य राजा ठाकुर ने मामले को गंभीरता से लेते हुए शाखा प्रबंधक से चर्चा की।ज्ञापन के माध्यम से बताया गया कि गुदगांव चिल्कापुर के नवदुर्गा स्वसहायता समूह व शिवाजी स्वसहायता की महिलाओं से सेंट्रल बैंक द्वारा बिना ऋण दिए ही ब्याज वसूली के लिए दबाव बनाया जा रहा है,महिलाओं ने बताया कि जब इस घटना की जानकारी सेक्टर प्रभारी से चाही गई तो उनके द्वारा अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए ब्याज जमा कराने के लिए दबाव बनाया गया इस प्रकरण को लेकर जन सुनवाई में भी आवेदन दिया गया है जिस पर किसी प्रकार की कार्यवाही नहीं की।जिला पंचायत सदस्य राजा ठाकुर ने चेतावनी दी है कि स्वसहायता समूह से वसूली गई ब्याज राशि उनके खाते में वापस डाली जाए व जिम्मेदारों के विरुद्ध दंडात्मक कार्यवाही की जाए। इस दौरान स्वसहायता समूह की महिलाएं मौजूद रही।
श्रावणी पर्व के उपलक्ष में प्रभात फेरी एवं वैदिक यज्ञ का घरो घर आयोजन