BETUL NEWS/ मुलताई(सलमान शाह):- “हमारा है यही संदेश, नशा मुक्त हो मध्यप्रदेश” इस संकल्प को लेकर नगर में पुलिस द्वारा नशा मुक्ति जागरूकता अभियान के अंतर्गत नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। नगर के बस स्टैंड और प्रमुख चौक-चौराहों पर इस नाटक के माध्यम से आमजन को नशे से होने वाले दुष्परिणामों की जानकारी दी गई। मुलताई थाने की टीम द्वारा चलाए जा रहे इस अभियान में विवेक चौरे , संजीत मलिक और पुष्पा विशेष रूप से उपस्थित रहे। नुक्कड़ नाटक को देखने के लिए बड़ी संख्या में नागरिक जुटे और कलाकारों की प्रस्तुति की सराहना की। इस अवसर पर पुलिस अधिकारियों ने नागरिकों से अपील की कि वे स्वयं भी नशा न करें और अपने आसपास के लोगों को भी इससे दूर रहने के लिए प्रेरित करें।
Betul Samachar: खेत में काम कर रही महिला को सांप ने डसा, अस्पताल में भर्ती