BETUL NEWS/चिचोली – स्वर्गीय निक्की पटेल की पुण्यतिथि पर नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रक्तदान शिविर लगाया गया श्री तप ग्रामीण रक्तदान सेवा मंडल के तत्वाधान मे 42 लोगो ने रक्तदान कर अनुकणीय योगदान दिया महिला ने भी रक्तदान करने में आगे रही । सर्वप्रथम निकी पटेल की पुण्यतिथि पर उनके छायाचित्र पर पुष्पमाला अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। जिसके पश्चात सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ आकांक्षा पटेल, श्वेता आर्य, रागिनी आर्य अश्विनी आर्य दीक्षा सोनी ने भी रक्तदान किया स्व पटेल की स्मृति में लगातार 11 वर्षों से रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। रक्त कोष अधिकारी अंकिता सिते ने रक्तदान का महत्व बताया इस दौरान रक्तदाताओं को रक्तवीर प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया l कार्यक्रम में अनिल सिंह कुशवाहा , राजेंद्र जायसवाल, सुभाष मालवीय नरेंद्र आर्य विजय आर्य , सुभाष यादव , राहुल पटेल , सेम आर्य , अमित पटेल भुपेन्द्र कहार आदि मौजुद रहे ।

Betul Samachar- 22 दिनों से शिक्षक नहीं पहुंचे स्कूल, नाराज़ ग्रामीणों ने स्कूल गेट पर जड़ा ताला