एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत आयोजन
BETUL NEWS/ मुलताई। नए शैक्षणिक सत्र की शुरुआत के साथ ही शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, मुलताई में पर्यावरण संरक्षण और सामाजिक जागरूकता की दिशा में दो महत्वपूर्ण कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के अंतर्गत महाविद्यालय परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में प्राध्यापकगण, कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. बी. आर. बारस्कर ने की। उन्होंने अपने संबोधन में वृक्षों के पर्यावरणीय और भावनात्मक महत्व पर प्रकाश डालते हुए विद्यार्थियों से जीवन में कम से कम एक वृक्ष माँ के नाम लगाने का आह्वान किया। इस अवसर पर वन विभाग मुलताई द्वारा महाविद्यालय को विभिन्न प्रजातियों के पौधे उपलब्ध कराए गए। कार्यक्रम के संयोजक डॉ. पंकज कुमार झाड़े एवं एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. एल. एल. राउत ने भी वृक्षारोपण के पर्यावरणीय लाभों और समाज के प्रति छात्रों की जिम्मेदारी पर प्रेरणादायक वक्तव्य दिए।
School News: शिक्षकों की अनुपस्थिति से नाराज ग्रामीणों ने स्कूल के गेट पर जड़ा ताला
नशामुक्ति का दिया संदेश
कार्यक्रम के साथ-साथ नशा मुक्ति अभियान भी आयोजित किया गया, जिसमें युवाओं को नशे से दूर रहने और स्वस्थ जीवन शैली अपनाने के लिए प्रेरित किया गया।कार्यक्रम में डॉ. नरेंद्र हनोते, डॉ. प्रकाश गीते, डॉ. ममता राजपूत, डॉ. विनय राठौर, उमेश कुमार सालवंशी, डॉ. टीम नागवंशी, दिलीप धाकड़, डॉ. दीपिका पिपरडे, पूजा देशमुख सहित महाविद्यालय के समस्त स्टाफ एवं छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में मौजूद रहे। वृक्षारोपण के माध्यम से जहां पर्यावरण सुरक्षा का संदेश दिया गया, वहीं नशा मुक्ति अभियान के माध्यम से समाज को जागरूक करने की पहल भी की गई। महाविद्यालय परिसर हरियाली से भरने की दिशा में यह कदम सराहनीय रहा।
भक्ति भाव के साथ धूमधाम से निकलेगी मां ताप्ती शिवभक्त कांवड़ यात्रा