मुलताई जनपद की एक ग्राम पंचायत का कारनामा: लाभ पद पर रहते हुए लड़ा चुनाव, फर्जी शपथ पत्र देकर निर्वाचन विभाग को किया गुमराह

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

BETUL NEWS/मुलताई। जनपद क्षेत्र की एक ग्राम पंचायत में बड़ा चुनावी फर्जीवाड़ा सामने आया है। ग्राम पंचायत के एक पदाधिकारी ने लाभ के पद पर कार्यरत रहते हुए पंचायत चुनाव लड़ लिया। नियमानुसार ऐसा करना प्रतिबंधित है, लेकिन उक्त व्यक्ति ने निर्वाचन कार्यालय में फर्जी शपथ पत्र प्रस्तुत कर स्वयं को सेवा में नहीं होना बताया और नामांकन स्वीकृत करवा लिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, आरोपी ने नामांकन के दौरान निर्वाचन कार्यालय को दिए गए हलफनामे में यह घोषित किया कि वह किसी लाभ के पद पर कार्यरत नहीं है।ग्रामीणों ने बताया कि नामांकन के समय वह एक लाभ के पद पर कार्यरत था। इस गड़बड़ी की जानकारी सामने आने के बाद क्षेत्र में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है और स्थानीय लोगों द्वारा इस मामले की निष्पक्ष जांच एवं कड़ी कार्रवाई की मांग की जा रही है।

Breaking News: पुलिस ने अवैध शराब के फरार आरोपी को किया गिरफ्तार

सूत्रों के अनुसार, यदि आरोप सिद्ध होते हैं, तो संबंधित व्यक्ति की सदस्यता रद्द की जा सकती है और उस पर कानूनी कार्यवाही भी संभव है। ग्रामीणों का कहना है कि इस तरह के कृत्य से लोकतांत्रिक प्रणाली की मर्यादा और विश्वास को ठेस पहुंचती है। उन्होंने निर्वाचन आयोग से आग्रह किया है कि जल्द से जल्द जांच कर दोषियों को दंडित किया जाए। इस पूरे मामले को लेकर जनपद पंचायत और निर्वाचन विभाग की भूमिका भी संदेह के घेरे में आ गई है। आखिर कैसे एक फर्जी शपथ पत्र पर आंख मूंदकर नामांकन स्वीकृत कर लिया गया? यह एक बड़ा सवाल है, जिसका जवाब आमजन जानना चाहते हैं।

Leave a Comment