नगर के मंदिरों एवं क्षेत्र के मंदिरों को किया चेक
BETUL NEWS/आठनेर। आठनेर पुलिस ने इन दिनों क्षेत्र में अपनी गस्त बढ़ा दी है रात्रि कालीन गस्त में वह नगर के सभी धार्मिक स्थलों को जहां चेक कर रहे हैं उसी के तहत मंदिर में रहने वाले पुजारी से कुशल पूछताछ कर रहे है इस संबंध में आज थाना प्रभारी श्रीमती बबीता धुर्वे ने बताया कि जिले में हो रही चोरियों के मध्य नजर पुलिस अधीक्षक बैतूल श्री निश्चल झारिया जी के दिशा निर्देश एवं भूपेंद्र सिंह मौर्य एसडीओपी भैसदेही के मार्गदर्शन में सर्चिंग ऑपरेशन चलाया जा रहा है जिसके तहत सभी मंदिरों को चेक कर उनके पुजारियों से चर्चा कर एवं मंदिर में लगे तालों को चेक किया जा रहा है मंदिर मे लगे कैमरे को दुरुस्त करने और जिन मंदिरों मे कैमरे नहीं लगे उनमें लगवाने हेतु समिति से अनुरोध किया गया हैं एवं दान पेटी मे जो दान हैं मंदिर समिति से अनुरोध हैं कि दान पेटी खुलवाकार धनराशि को व्यवस्थित बैंक मे जामा करा दें या समिति जो उसका उपयोग करती हैं उपयोग मे लें लें यह सारे निर्देश सुरक्षा कि दृष्टि से अमजनता से एवं सभी मंदिर समितियों से अनुरोध कर रहे है एवं फ़ोन पर चर्चा कर बातचीत कर रहे है इस प्रकार सभी भोजनालय ढाबों को 11 बजे बंद करने के दिशा निर्देश दिए गए हैं एवं मकान मालिकों को भी सूचना दी गई है कि वह अपने मकानो में रहने वाले किराएदारों का पूर्ण बायोडाटा पुलिस थाना में जमा करवाएं जमा,न,करने की स्थिति में किराएदार एवं मकान मालिकों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही के दिशा निर्देश उच्च अधिकारियों द्वारा दिए गए हैं l
BETUL NEWS TODAY: मूंग खरीदी में स्लाट बुकिंग नहीं होने से परेशान किसान
जिसके परिपालन में यह कार्रवाई की जा रही है जिले में बढ़ती चोरियो की रोकथाम के लिए रात को कोई भी व्यक्ति संदिग्ध नजर आए तो नजर रखते हुए पुलिस की रात्रि कालीन गस्त बढ़ा दी है जिसके तहत इस सर्चिंग ऑपरेशन में 11 बजे के बाद जो भी संदिग्ध व्यक्ति कहीं दिखाई देगा उसके विरुद्ध सभी सामाजिक संगठन एवं पुलिस को सहयोग करने वाले सभी जन एवं संदिग्ध व्यक्तियों की सूचना देने हेतु सभी से आग्रह किया गया है एवं सभी नगरवासी अपनी दुकान प्रतिष्ठानों पर हो सके तो सीसीटीवी कैमरे लगवाए जिससे ऐसी अवैध गतिविधियों में लिप्त होने वाले लोगों पर नजर सीसीटीवी से भी रखी जाए और आपके आसपास में कोई संदिग्ध व्यक्ति किराए से रहता है या संदिग्ध लगता हैं तो तुरंत 100 नंबर पर डायल कर या थाने पर सूचित करने हेतु सभी से अनुरोध हैं कल दिनांक 28 की रात में थाना प्रभारी एवं स्टाफ द्वारा अपने नगर के स्टेट बैंक के पीछे शिव मंदिर बैतूल रोड,नागदेव बाबा मंदिर नगर के वार्ड नंबर 14 में हनुमान मंदिर हनुमान मोहल्ला मेनरोड मंदिर अंबा देवी मंदिर बाजार चौक, गुणखेड मंदिर बागेश्वर मंदिर आठनेर मांडवी मंदिर बस स्टैंड को चेक किए गए एवं वहां रहने वालों से चर्चा की गई लगातार क्षेत्र में पुलिस की सघन जांच जारी है रात में अगर बहुत जरूरी हो तो घर उसे निकले अन्यथा अपने घरों में रहे और पुलिस को इस सगन जांच में सहयोग प्रदान करें और किसी भी प्रकार के अनजान व्यक्ति या जो हमारे क्षेत्र के नहीं हैं सन्धिद लगे तो तत्काल police को सूचित करें

