सावन माह में निकली जामसावली के लिए भक्ति पूर्ण पदयात्रा

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

ग्राम सावलमेंढ़ा से श्रद्धालुओं का जत्था रवाना, हर हर महादेव के जयघोष के साथ की शुरुआत

BETUL NEWS/भैंसदेही (मनीष राठौर) :- सावन माह के पावन अवसर पर ग्राम सावलमेंढ़ा से श्रद्धालुओं का एक जत्था जामसावली स्थित हनुमान मंदिर के लिए पदयात्रा पर रवाना हुआ। भक्तों ने ‘हर हर महादेव’ और ‘जय श्रीराम’ के जयघोष के साथ यात्रा की शुरुआत की।

भक्ति और उत्साह से भरा आयोजन

इस आयोजन में ग्राम के युवाओं सहित वरिष्ठ जनों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। पदयात्रा का शुभारंभ ग्राम के मंदिर में पूजन-अर्चन के साथ हुआ। इसके पश्चात सभी श्रद्धालु भगवा ध्वज, डीजे, ढोल-नगाड़ों के साथ पूरे गांव से होते हुए जामसावली की ओर रवाना हुए।

Betul Samachar: नशामुक्ति पर पुलिस अधीक्षक ने किया बच्चों से संवाद

यात्रा मार्ग में स्वागत और जलपान

यात्रा मार्ग में जगह-जगह लोगों ने श्रद्धालुओं का स्वागत किया और जलपान की व्यवस्था भी की गई। ग्रामीणों ने बताया कि यह यात्रा वर्षों से चली आ रही परंपरा है, जो आस्था, एकता और संस्कार का प्रतीक है।

आस्था और एकता का प्रतीक

यह पदयात्रा न केवल आस्था का प्रतीक है, बल्कि यह ग्राम के लोगों की एकता और संस्कार को भी दर्शाती है। इस आयोजन में ग्राम के लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और अपनी आस्था का प्रदर्शन किया।

सावन माह में निकली जामसावली के लिए भक्ति पूर्ण पदयात्रा एक महत्वपूर्ण आयोजन है, जो आस्था, एकता और संस्कार का प्रतीक है। इस आयोजन में ग्राम के लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और अपनी आस्था का प्रदर्शन किया।

Leave a Comment