BETUL NEWS: नगर पालिका ने बिना अनुमति के स्वास्थ्य विभाग की भूमि पर लगाया राखी बाजार

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

नगर पालिका ने बिना अनुमति के स्वास्थ्य विभाग की भूमि पर लगाया राखी बाजार बीएमओ ने निरीक्षण कर दिया सीएमओ को दो दिनों में बाजार हटाने का नोटिस

BETUL NEWS/मुलताई। नगर पालिका द्वारा इस वर्ष मुख्य मार्ग के पास लगने वाली राखी की दुकानों को हटाकर पुराने अस्पताल की भूमि पर राखी बाजार लगाया गया है। उक्त निर्णय के बाद अधिकांश राखी की दुकानें अस्पताल की भूमि पर लग चुकी है वहीं व्यापार भी प्रारंभ हो चुका है। लेकिन मामले में पेंच तब फंस गया जब बुधवार बीएमओ गजेन्द्र मीणा द्वारा राखी बाजार के निरीक्षण के उपरांत सीएमओ विरेन्द्र तिवारी को बिना स्वास्थ्य विभाग की अनुमति के पुराने अस्पताल की भूमि पर बाजार लगाने तथा दो दिनों में बाजार हटाने का नोटिस जारी किया गया। बीएमओ मीणा के अनुसार पुराने अस्पताल की भूमि स्वास्थ्य विभाग की है जिस पर नगर पालिका द्वारा बिना विभाग को जानकारी दिए बिना अनुमति के राखी की दुकानें लगा दी गई है, नियमानुसार नगर पालिका उक्त भूमि पर बाजार नही लगा सकती जिसके लिए नपा को नोटिस जारी कर दो दिनों में बाजार हटाने का कहा गया है। इसके पूर्व उक्त भूमि पर नगर पालिका द्वारा पार्किंग स्थल बनाया गया था जिसके बाद राखी बाजार लगाया गया है। पूरे मामले में नगर पालिका द्वारा बुधवार स्वास्थ्य विभाग को अनुमति के लिए पत्र लिखा गया है। जिसके बाद अब देखना यह है कि बाजार को हटाया जाएगा या बाजार यथावत रहेगा।

विवादों के बाद तीसरी बैठक में हुआ था निर्णय

इस वर्ष राखी बाजार प्रारंभ से ही विवादों में राह है जिसमें नगर पालिका द्वारा पुराने अस्पताल की भूमि पर बाजार लगाने के फरमान के बाद मुख्य मार्ग के किनारे बैठने वाले व्यापारियों ने इसका जमकर विरोध जताया था। बाजार को लेकर अकारियों एवं जनप्रतिनिधियों सहित व्यापारियों की तीन बार बैठक हुई जिसके बाद एसडीएम राजीव कहार की समझाईश पर राखी व्यापारी पुराने अस्पताल की भूमि पर दुकानें लगाने के लिए तैयार हुए थे। बाजार के विवादों में रहने से पहले ही राखी बाजार के लगने में एक सप्ताह का विलंब हो चुका है जिसके बाद अब स्वास्थ्य विभाग के नोटिस पर फिर नया विवाद शुरू हो गया है।

बाजार में लग चुकी है अधिकांश दुकानें

पुराने अस्पताल की भूमि पर विगत तीन दिनों में लगभग सभी दुकानें लग चुकी है वहीं कुछ व्यापारियों ने धंधा भी प्रारंभ कर दिया है। व्यापारियों के अनुसार हर वर्ष नागपंचमी के पहले से दुकानें लगा ली जाती थी लेकिन इस वर्ष विवाद के कारण दुकानें लगाने में विलंब हो चुका है इसलिए सभी व्यापारी आनन फानन में दुकानें लगा रहे हैं ताकि व्यापार प्रारंभ कर सकें। इधर नगर पालिका द्वारा भी बाजार स्थल पर व्यवस्थाएं बनाना प्रारंभ कर दिया गया है जहां पहले भूमि का समतलीकरण किया गया जिसके बाद प्लाट काटने के बाद दुकानों के बीच प्रकाश व्यवस्था के लिए टावर भी लगाया जा चुका है।

Betul Local News: गायत्री मंदिर प्रांगण में विशेष गोष्ठी का आयोजन

नपा ने बिना अनुमति के नीलाम करा दी सामग्री

पुराने अस्पताल की भूमि पर प्रशासन द्वारा कुछ समय पूर्व पक्का अतिक्रमण हटाया गया था जिसमें गिराए गए भवनों से सामग्री निकली थी। नगर पालिका द्वारा उक्त सामग्री की नीलामी कर दी गई जिसकी सूचना भी स्वास्थ्य विभाग को नही दी गई थी। बीएमओ मीणा द्वारा जारी नोटिस में कहा गया है कि नगर पालिका द्वारा मनमर्जी से स्वास्थ्य विभाग की भूमि की सामग्री की नीलामी कर भूमि पर कब्जा करते हुए राखी बाजार लगा दिया गया है। फिलहाल नगर पालिका द्वारा राखी विक्रेताओं से भी दुकानें लगाने के एवज में शुल्क वसूल किया जा रहा है।

Leave a Comment