BETUL NEWS: नये स्थल पर राखी व्यापारियों ने की पेयजल एवं अस्थाई शौचालय की मांग

By betultalk.com

Published on:

Follow Us
                                    दुकान लगाने के तीसरे दिन भी नही बना मुख्य द्वार, लाईटिंग भी पर्याप्त नहीं

BETUL NEWS/मुलताई। नगर पालिका द्वारा पुराने अस्पताल की भूमि पर राखी बाजार लगाया गया है जहां बाजार तो लगने लगा है। लेकिन दुकानें लगने के तीसरे दिन भी नगर पालिका द्वारा मूलभूत सुविधाएं मुहैया नही कराने से व्यापारियों द्वारा पेजयल, अस्थाई शौचालय सहित पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था की मांग की गई है। राखी व्यापारी कृष्णा अग्रवाल, हेमंत सोनी सहित अन्य व्यापारियों ने बताया कि नगर पालिका द्वारा तीसरे दिन भी पेयजल की व्यवस्था नहीं की गई है वहीं अस्थाई शौचालय भी अभी तक नही लगाने से व्यापारी शौच के लिए कहां जाए इसे लेकर परेशान हो रहे हैं। बताया जा रहा है कि राखी बाजार के पास अस्थाई शौचालय अत्यंत आवश्यक है क्योंकि राखी बाजार में महिला विक्रेता भी हैं इसलिए सबसे पहले नपा को शौचालय की व्यवस्था करना चाहिए था लेकिन तीसरे दिन भी अस्थाई शौचालय नही लगाने से व्यापारी परेशान हो रहे हैं। इधर राखी व्यापारियों ने बताया कि नगर पालिका द्वारा प्रकाश व्यवस्था के लिए दो टावर लगाने का कहा गया था लेकिन अभी तक सिर्फ एक ही टावर लगा है वहीं लोगों को आकर्षित करने के भव्य मुख्य द्वार का भी निर्माण किया जाना था जिसे भी अभी तक नही लगाया गया है। राखी विक्रेताओं ने बताया कि नये स्थल की जानकारी अभी ग्राहकों को नही होने से पुराने स्थल की अपेक्षा नये स्थल पर कम ही ग्राहक पहुंच रहे हैं। उन्होने बताया कि यदि नगर पालिका द्वारा उचित प्रचार प्रसार किया जाए तो नगर सहित क्षेत्र के ग्राहक नये स्थल पर पहुंचेंगे। उन्होने बताया कि दुकानदारों ने भारी लागत लगाकर दुकानें प्रारंभ की है इसलिए धंधा भी अच्छा होना जरूरी है।

Accident News: तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को मारी टक्कर, मौत

साप्ताहिक बाजार के दिन भी मायूस हुए व्यापारी

नया राखी बाजार मुख्य मार्ग पर ही पुराने अस्पताल की भूमि पर लग रहा है जिससे राखी विक्रेताओं को उम्मीद थी कि पहला साप्ताहिक बाजार में खासा व्यापार हो सकता है। लेकिन गुरूवार राखी व्यापारियों का अपेक्षित व्यापार नही हो सका जिससे फिलहाल व्यापारी मायूस नजर आ रहे हैं। व्यापारियों ने बताया कि राखी त्योहार के सीजन में पहला साप्ताहिक बाजार होने से अच्छे व्यापार की उम्मीद थी लेकिन गुरूवार नाममात्र के ग्रामीण ग्राहक राखी बाजार स्थल पर पहुंचे। इधर धीरे धीरे नगर वासियों को नये राखी बाजार का स्थल पता चल रहा है जिससे ग्राहक नये स्थल पर पहुंच रहे हैं। फिलहाल राखी त्योहार को नौ से दस दिन बाकि हैं इसलिए ऐसी उम्मीद की जा रही है कि आगे राखी बाजार में भीड़ बढ़ेगी एवं व्यापारियों का अच्छा व्यापार हो सकता है।

Leave a Comment