Betul News: भीषण गर्मी के दौर में जहां जल स्त्रोत सूखते जा रहे हैं वहीं ग्रामीण अंचलों की स्थिति बद से बदतर होती जा रही है जिससे पेयजल के लिए ग्रामीणों को जूझना पड़ रहा है। ग्राम पंचायत उभारिया के गांव जूनापानी में इन दिनों पेयजल की स्थिति इतनी खराब हो चुकी है कि ग्रामीणों को सूख रहे कुंए का गंदा पानी पीना पड़ रहा है जिससे गांव में बीमारी फैलने की संभावना बन गई है। ग्रामीण कालूराम पंवार ने बताया कि विगत दो माह से गांव में पेयजल की स्थिति खराब चल रही है लेकिन मई के अंत में अब ग्रामीण सूख रहे कुंओं का गंदा पानी पीने को मजबूर हो चुके हैं लेकिन पंचायत द्वारा पेयजल की कोई व्यवस्था नही की जा रही है। बताया जा रहा है कि गांव में नल जल योजना लंबे समय से ठप्प पड़ी हुई है वहीं पंचायत के दो कुंए सूख चुके हैं जिसके बाद ग्रामीण निजी कुंओं पर निर्भर हो गए थे। लेकिन अब तीन निजी कुंओं का भी जलस्तर रसातल में पहुंच गया है जिसमें मात्र एक कुंए में पानी बचा है जो गंदा आ रहा है। लेकिन मजबूरी में ग्रामीणों को गंदा पानी पीन पड़ रहा है। समस्या को लेकर ग्रामीणों का कहना है कि पंचायत द्वारा भीषण गर्मी के दृष्टिगत पेयजल की कोई भी वैकल्पिक व्यवस्था नही की जा रही है वहीं जनप्रतिनिधियों एवं जनपद के अधिकारियों को भी शिकायत के बावजूद समस्या से कोई सरोकार नही है। जिससे ग्रामीणों को पेयजल के लिए भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
पानी के लिए तरसे ग्रामवासी, करना पड़ रहा मशक्कत उभायिा पंचायत के सम्मिलित ग्राम जूनापानी में पेयजल की स्थिति इतनी खराब हो चुकी है कि सभी जलस्त्रोत सूखने के बाद ग्रामीणों को पेयजल के लिए भटकना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि सभी जलस्त्रोत सूखने के कारण गंदा पानी पीना पड़ रहा है। इसके लिए पंचायत को परिवहन करके पानी की व्यवस्था करना चाहिए लेकिन सरपंच एवं सचिव उदासीन बने हुए हैं। ग्रामण कालूराम पंवार ने बताया कि दो माह पूर्व से शिकायत की जा रही है लेकिन शासन प्रशासन के कान पर जूं नहीं रेंग रही है जिससे अब ग्रामीण आंदोलन के लिए आमादा होने पर मजबूर हैं।
Betul News: पानी को तरस रहा जूनापानी गांव, कुंए से गंदा पानी पीने को मजबूर ग्रामीण
Published on: