BETUL NEWS: शासकीय महाविद्यालय में दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी संपन्न

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

अपनी जड़ों से जुड़े रहना आवश्यक : डॉ मथुरा प्रसाद

भारतीय ज्ञान परंपरा पर आयोजित हुई संगोष्ठी

BETUL NEWS/भैंसदेही (मनीष राठौर):- वीर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी गंजन सिंह कोरकू शासकीय महाविद्यालय भैंसदेही में पीएम उषा परियोजना के अंतर्गत दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी संपन्न हुई। भारतीय ज्ञान परंपरा प्रकोष्ठ एवं हिंदी विभाग के तत्वाधान में आयोजित इस संगोष्ठी का शीर्षक भारतीय ज्ञान परंपरा : समकालीन संदर्भ था। संगोष्ठी के समापन सत्र में उच्च शिक्षा विभाग भोपाल नर्मदापुरम संभाग के अतिरिक्त संचालक डॉ मथुराप्रसाद मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहें। उन्होंने भैंसदेही महाविद्यालय में आयोजित की जा रही विभिन्न गतिविधियों की प्रशंसा करते हुए विद्यार्थियों से कहा कि आप सभी यहां उपलब्ध सुविधाओं का लाभ उठाएं। उन्होंने भारतीय ज्ञान परंपरा पर बात करते हुए कहा कि निरंतर विकास की राह पर आगे बढ़ते हुए भी हमारे लिए अपनी जड़ों से जुड़े रहना आवश्यक है। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में हंसराज कॉलेज दिल्ली विश्वविद्यालय के सहायक प्राध्यापक डॉ सुरेश गोहे उपस्थित रहें। उन्होंने अपने वक्तव्य में भारतीय ज्ञान परंपरा और क्षेत्रीय ज्ञान के संबंध में चर्चा की। विशिष्ट अतिथि के रूप में अतिरिक्त संचालक कार्यालय से विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी डॉ अशोक शर्मा भी उपस्थित रहें।

ट्रेन से कटी गाय का हिन्दू संगठन ने किया अंतिम संस्कार

प्राचार्य डॉ जितेंद्र कुमार दवंडे ने बताया कि संगोष्ठी के उद्घाटन सत्र में साहित्य अकादमी भोपाल के निदेशक डॉ विकास दवे मुख्य अतिथि तथा लोक शिक्षण संचालनालय से डॉ मीनाक्षी दुबे विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहें। संगोष्ठी के पहले तकनीकी सत्र मे देश के विभिन्न राज्यों के प्रतिभागियों ने अपने शोध पत्र प्रस्तुत किए। इस सत्र की अध्यक्षता सेठ केसरीमल पोरवाल महाविद्यालय नागपुर से डॉ रेणुका रॉय ने की। द्वितीय तकनीकी सत्र की अध्यक्षता शिवाजी विज्ञान महाविद्यालय अमरावती से डॉ मनीष गायकवाड़ ने की। डॉ दवंडे ने बताया कि संगोष्ठी में प्रस्तुत शोधपत्रों को संकलित कर पुस्तक प्रकाशित की जाएगी। संगोष्ठी का संयोजन श्रीमती संगीता बामने तथा सह संयोजन डॉ उमेश कुमार चरपे ने किया।

Leave a Comment