BETUL NEWS/भैंसदेही (मनीष राठौर) :- भैंसदेही तहसील की ग्राम पंचायत बासनेर कला में मोक्षधाम जाने वाला मार्ग कच्चा है। जिसकी वजह से शव यात्रा के दौरान लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। रास्ते की हालत इतनी खराब है कि ग्रामीण दाह संस्कार के लिए लकडिय़ा तक नहीं ले जा पाते है। रास्ते में कीचड़ और दलदल के कारण ट्रेक्टर-ट्रॉली फंस रही है। ग्रामीणों ने बताया कि बारिश के मौसम में स्थिति यह बन जाती है कि जिन वाहनों से शव और लकड़िया ले जाई जाती है, वे आधे रास्ते में ही कीचड़ में फंस जाते हैं। ऐसे में वाहन को निकालने में ही घंटों लग जाते हैं। अधिक बारिश होने पर वाहन निकल तक नहीं पाता और लोगों को ही लकडियां ढोना पड़ता है। ग्रामीणों ने आक्रोश के साथ बताया कि हर बारिश में यहां परेशानी झेलना ही उनकी नियति बन चुका है। इस बारे में ग्राम पंचायत और अधिकारियों से बार-बार ग्रामीणों ने अनुरोध किया, लेकिन इसके बावजूद आज तक मार्ग की स्वीकृति नहीं मिल सकी है।
बारिश में न जाए किसी की जान (BETUL NEWS)
हर साल बारिश में इन्हीं परेशानियों से जूझते ग्रामीणों की अब हालत यह हो गई है कि वे यही प्रार्थना करते हैं कि बारिश के मौसम में किसी की मृत्यु न हो। यदि शमशान घाट तक रास्ता बन जाता तो इस तरह की परेशानियों का सामना दुख की इस घड़ी में ग्रामीणों को नहीं करना पड़ता। आज फिर एक ग्रामीण की मृत्यु पर यही परेशानियां ग्रामीणों को झेलना पड़ा। ग्रामीण रामशंकर धाड़से, प्रवीण धाडसे, गणेश बारस्कर, प्रवीण बर्डे, गणेश धाडसे, संजय राठौर, सोनू गलफट, अलकेश चढोकर, आशीष राठौर, सुखदेव दवंडे, लीलाधर बोडखे, डॉक्टर नीलेश बर्डे आदि ने क्षेत्रीय विधायक और प्रशासन से मांग की है कि वह उनकी परेशानी को समझे और मार्ग का निर्माण करवाएं।