विश्व आदिवासी दिवस पर पारंपरिक परिधान में थिरके आदिवासी
BETUL NEWS/मुलताई। विश्व आदिवासी दिवस पर ग्राम बिसनूर में आदिवासी समाज सहित गणमान्य नागरिकों ने समरसता के भाव के साथ मिलजुल कर आदिवासियों के साथ विश्व आदिवासी दिवस मनाया। इस अवसर पर सामाजिक बंधुओ द्वारा प्रभात पट्टन ब्लाक के ग्राम बिसनुर एवं बल्होरा में आदिवासी वेशभूषा में नृत्य के साथ शोभायात्रा निकाली गई जिसमें अन्य समाज के जनप्रतिनिधि भी हर्षोल्लास के साथ शामिल हुए । ग्राम बिसनुर में सरजू उइके के नेतृत्व में आदिवासी दिवस पर शोभायात्रा निकाली गई एवं सामाजिक बंधुओ द्वारा विशेष उपलब्धि हासिल करने वाले छात्र-छात्राओं का सम्मान किया।
Raksha Bandhan 2025: संघ के स्वयंसेवकों ने गांधी वार्ड में मनाया राखी पर्व, दिया समरसता का संदेश
आदिवासी अंचलों में हुए विभिन्न आयोजन
ग्राम बल्होरा में सरपंच सुन्ती बाई कुमरे भारत कुमरे के नेतृत्व में ग्राम में सामाजिक बंधुओ के साथ आदिवासी नृत्य कर शोभायात्रा निकाली गई। बल्होरा में बड़ा देव वह पडापेन देव की स्थापना करने के लिए स्थान चयन कर भूमि पूजन किया गया। जहां पर आगामी समय में पड़ापेन देव की स्थापना की जाएगी ।सरजू उइके ने आदिवासी समुदाय से एक जुट रहकर कार्य करने की समझाइए दी । उन्होंने कहा कि हमारा समुदाय सनातन धर्म में विशेष महत्व रखता है जिसके लिए एकजुट होकर हमारे समुदाय को संगठित रखने की आवश्यकता है । हमे बरगलाने की कोशिश की जाती है पर मजबूत होकर हमारी संस्कृति बनाऐ रखना है