6वीं वार्षिक आमसभा का भव्य आयोजन
BETUL NEWS/शाहपुर :- प्रतिज्ञा संकुल महिला आजीविका बहुप्रयोजन सहकारी संघ मर्यादित, ग्राम शाहपुर द्वारा 6वीं वार्षिक आमसभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर 27 ग्राम संगठनों से लगभग 600 प्रतिनिधियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के पूजन एवं वंदना से हुई। सभा में विगत वर्ष में सीएलएफ अंतर्गत किए गए कार्यों एवं ऑडिट रिपोर्ट का प्रस्तुतिकरण किया गया तथा वर्ष 2025-26 की कार्ययोजना का अनुमोदन भी किया गया।
आमसभा में संस्था से जुड़ी दीदियों द्वारा नृत्य, भाषण एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। इस दौरान सफलता की कहानियाँ पारुल परते एवं यशोदा कासदे ने साझा कीं। मंच संचालन का दायित्व श्रीमती आरती वर्मा एवं सरस्वती हनोते ने निभाया।

Read Also: आयोजनों में वे ही भाग ले सकेंगे जो नियमित रूप से 11 माला गायत्री मंत्र जप करते हों
वार्षिक आमसभा में उत्कृष्ट कार्य के लिए रानी स्वयं सहायता समूह (सोहागपुरढाना), शिवशक्ति ग्राम संगठन (पलासपानी) तथा सीआरपी दीदियाँ – संगीता कोडोपे, आरती वर्मा, किरण साकरे, सरस्वती हनोते, शशि उइके, अनामिका पाटिल एवं पारुल परते – को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का समापन संस्था अध्यक्ष राजेश्वरी दीदी द्वारा आभार प्रदर्शन एवं धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।