BETUL NEWS: क्षेत्र में हुआ विश्वमागल्य सभा की बैठक का आयोजन

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

BETUL NEWS/भैंसदेही (मनीष राठौर):- भैंसदेही में हर घर में ऐश्वर्यशाली मां का निर्माण भारतीय संस्कृति को सवारते हुए नव पीढ़ी को यह धरोहर हस्तांतरित करने हेतु घरदाज मां का होना आवश्यक है इसी उद्देश्य को लेकर 14 वर्ष पूर्व विश्व मांगल्य सभा जनजाति कल्याण विभाग की स्थापना की गई है। विगत दिनों जनजाति विभाग की अखिल भारतीय संयोजिका राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की पूर्णकालिक प्रचारक मंजूषा लोंढे ने समाज सेविका नगर परिषद भैंसदेही उपाध्यक्ष श्रीमती कुसुम सिंह किलेदार तथा मातृ शक्तियों के साथ आदिवासी बाहुल्य तहसील भैंसदेही के अनेकों ग्रामों का सघन दौरा कर मात्र संगठन की बैठक लेकर जागरूकता अभियान चलाया मंजूषा जी ने बताया कि विश्व मांगल्य सभा जनजाति कल्याण विभाग के माध्यम से देश में सुदृढ़ सशक्त आत्मनिर्भर स्वालंबी जागरूक मां का निर्माण करना है जिले में इस सभा को लेकर जिला कार्यकारिणी का भी गठन किया गया है जिसमें जिला अध्यक्ष श्रीमती श्रद्धा खंडेलवाल उपाध्यक्ष श्रीमती रितिका किलेदार संयोजिका श्रीमती सोनाली वागदरे संरक्षक श्रीमती कुसुम सिंह किलेदार को बनाया गया है जो मात्र शक्तियों के लिए पूरे जिले में इस सभा के माध्यम से सतत कार्य कर अपनी समाज सेवा का कार्य पूर्ण करेंगे

मुलताई में बिजली कर्मचारी महासंघ ने मनाया पर्यावरण पखवाड़ा

Leave a Comment