BETUL NEWS: नेशनल हाईवे पर गड्ढों से रोजाना हो रहे हैं हादसे –

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

BETUL NEWS/चिचोली:- राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 47 पर आलमपुर से लेकर आलमगढ़ तक इन दिनो गहरे गड्ढे मौत को दावत दे रहे हैं सड़क पर बने गहरे गड्ढे किसी भी समय दुर्घटना का सबक बने हुए हैं खास बात यह है कि सीताडोंगरी,गवासेन , ढेकना तक नेशनल हाईवे 47 पार्ट 2 का कार्य पूर्ण होने को 1 साल भी पूरे नहीं हुए है कि सड़क पर जगह-जगह गड्ढे हो गए हैं । सड़क में जगह गड्ढे होने से आए दिन सड़क पर हादसे की संख्या बढ़ गई है बारिश के दिनों में सड़क के गड्डे पर बारिश पानी जमा होने इस वाहन चालकों को सड़क पर गड्ढा नजर नहीं आता और सड़क हादसे का शिकार हो जाते हैं सबसे ज्यादा समस्या दो पहिया वाहनों की ऐसे में छोटे वाहन चालकों की परेशानी का अंदाजा लगाया जा सकता है संबंधित विभाग इन गडडो को भरने की जहमत नहीं कर रहा है क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता डोमा सिंह कुमरे ने बताया कि सड़क निर्माण में तकनीकी कमी और सड़क पर गड्ढे होने से आए दिन सड़क हादसे हो रहे चंडीजोड,आलमपुर जोड ,धनिया जाम जोड ,बौडरैयत जोड , और आलमगढ़ डेंजर तो उनके पास सबसे अधिक सड़क हादसे हुए हैं इसमें ज्यादातर सड़क निर्माण में खामियां देखने को मिली है l

PM श्री स्कूल की बालिकाओ द्वारा बनाई गई इको फ्रेंडली मिट्टी की सिद्ध गणेश प्रतिमा

Leave a Comment