BETUL NEWS: क्रिस मेमोरियल हॉस्पिटल में स्कूली बच्चों को बीमारियों से बचाव के उपायों की दी जानकारी

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

BETUL NEWS/ मुलताई (सलमान शाह):- नगर के संतरामंडी क्षेत्र स्थित क्रिस मेमोरियल हॉस्पिटल में शुक्रवार को ड्रीम्स प्ले स्कूल के नन्हें-मुन्ने बच्चों का शैक्षणिक भ्रमण कराया गया। इस दौरान बच्चों ने पूरे अस्पताल का अवलोकन किया और अस्पताल में मरीजों के इलाज की प्रक्रिया के साथ-साथ आधुनिक उपकरणों के बारे में जानकारी प्राप्त की। अस्पताल प्रबंधन की पहल पर आयोजित इस भ्रमण में डॉ. अंकुश भार्गव ने बच्चों से संवाद करते हुए बताया कि अस्पताल में किस प्रकार विभिन्न रोगों का इलाज किया जाता है। उन्होंने कहा कि चिकित्सक और स्वास्थ्यकर्मी मिलकर रोगियों के स्वास्थ्य की देखभाल करते हैं तथा इस कार्य में आधुनिक मशीनें और उपकरण बड़ी भूमिका निभाते हैं।उन्होंने बच्चों को अस्पताल के विभिन्न विभागों का अवलोकन कराते हुए प्रयोग में आने वाले उपकरणों के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी। डॉ. भार्गव ने कहा कि इलाज के साथ-साथ बीमारियों से बचाव की जानकारी होना भी आवश्यक है। बरसात का मौसम होने से इस समय संक्रामक रोगों के फैलने का खतरा अधिक रहता है।

School News: समय से विद्यालय नहीं पहुंच रहे शिक्षक, शिक्षण कार्य प्रभावित

ऐसे में बच्चों को जागरूक करते हुए उन्होंने कहा कि स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें, गंदा पानी और खुले में रखा भोजन न खाएं, हाथ धोने की आदत डालें और घर के आसपास सफाई बनाए रखें। उन्होंने बताया कि समय-समय पर स्वास्थ्य जांच कराना और संतुलित आहार लेना भी जरूरी है। डॉ. भार्गव ने बच्चों को रोगों से बचाव हेतु सरल उपाय अपनाने की शपथ दिलाई और कहा कि स्वस्थ बच्चा ही भविष्य में एक सशक्त समाज और राष्ट्र का निर्माण कर सकता है। इस अवसर पर विद्यालय की शिक्षिकाएं भी उपस्थित रहीं जिन्होंने बच्चों को स्वास्थ्य संबंधी जानकारी ध्यानपूर्वक सुनने और पालन करने की प्रेरणा दी। अस्पताल प्रबंधन ने बताया कि भविष्य में भी इस प्रकार की शैक्षणिक यात्राओं का आयोजन किया जाएगा ताकि बच्चों को व्यावहारिक ज्ञान मिल सके और वे छोटी उम्र से ही स्वास्थ्य के प्रति जागरूक बन सकें।

Leave a Comment