मार्ग पर डाली बजरी किया जा रहा समतलीकरण
BETUL NEWS/मुलताई। परमंडल से नगर की ओर बहुचर्चित एक किलोमीटर क्षतिग्रस्त मार्ग की फिलहाल मरम्मत का कार्य प्रारंभ हो गया है। उक्त मार्ग पर बड़े बड़े गड्ढे होने से वाहनों का गुजरना मुश्किल था वहीं विभाग द्वारा गड्डों में जो मलबा डाला गया था उससे वाहन चालकों की और अधिक परेशानी बढ़ गई थी। रोड की लगातार शिकायतों के बावजूद भी विभाग द्वारा मरम्मत नही की जा रही थी जिससे कुछ दिनों पूर्व कांग्रेस एवं भाजपा में विवाद की स्थिति भी बनी थी। समस्या को लेकर लगातार समाचारों के प्रकाशन के बाद लगता है। विभाग की नींद खुली है जिससे रविवार उक्त मार्ग पर बजरी बिछाकर समतलीकरण का कार्य प्रारंभ हुआ है। मार्ग के आसपास के लोगों ने बताया कि बारिश में यदि सड़क का समतलीकरण भी पूर्ण हो जाए तो आवागमन करने वालों के लिए यह राहत होगी।
बसस्टेंड परिसर में आवारा मवेशियों का जमघट, सांडों की हो रही लड़ाई
इधर मार्ग पर बजरी डालकर समतल किया जा रहा है जिससे गड्डों की जगह अब मार्ग समतल नजर आने लगा है। हालांकि मार्ग का निर्माण कार्य कबसे प्रारंभ होगा इसे लेकर लोक निर्माण विभाग के अधिकारी संतोषप्रद जवाब नहीं दे रहे हैं। गौरतलब है कि दो वर्ष पूर्व लगभग डेढ़ करोड़ की लागत से एक किलोमीटर मार्ग स्वीकृत हुआ था जिसके बाद मार्ग का निर्माण तो प्रारंभ हुआ लेकिन बार बार रुकने से सड़क क्षतिग्रस्त हो गई। इसके बाद ठेकेदार काम छोड़कर चले जाने से विभाग द्वारा पुनः टेंडर प्रक्रिया की गई । इस बीच बारिश के कारण पूरा मार्ग गड्ढों एवं कीचड़ से पट गया जिससे आवागमन प्रभावित हो रहा है।