व्यापारी कल्याण संघ ने कार्यकारिणी गठित तीन उपाध्यक्ष एक कोषाध्यक्ष एक सह सचिव की हुई नियुक्ति

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

BETUL NEWS/घोड़ाडोंगरी:- घोड़ाडोंगरी नवनियुक्त व्यापारी कल्याण संघ के अध्यक्ष श्री सुनील शर्मा व सचिव श्री संजय अग्रवाल ने आज नई कार्यकारिणी का गठन किया गया कार्यकारणी सदस्यों के नाम, पद की घोषणा कर दायित्व सौंपा सर्वसम्मति से व्यापारी कल्याण संघ की नई कार्यकारिणी सदस्यों का गठन किया जिसमें व्यापारी कल्याण संघ के पूर्व अध्यक्ष श्री तोषन गावंडे को पब्लिक रिलेशन ऑफिसर (P.R.O.) के रूप में मनोनीत किया गया एवं अन्य मुख्य पदों पर उपाध्यक्ष हरप्रीत सोनू खनूजा ब्रज मालवीय जितेंद्र मालवीय को नियुक्त किया गया सोनू खनूजा अभी फिलहाल में नगर परिषद के भी उपाध्यक्ष का दायित्व सम्भाल रहे है l

वही कोषाध्यक्ष के मुख्य पद पर पूर्व की तरह फिर कमलेश जैन को जिम्मेदारी सोपी गयी है वही उनके साथ मे इस बार सहकोषाध्यक्ष प्रमोद मालवीय को नियुक्त कर जिम्मेदारी बाटी गयी है एवं सह सचिव विजय साहू को भी प्रमुख दायित्व दिया गया है ।

इसी के साथ व्यापारी कल्याण संघ कार्यकारिणी सदस्यों के विस्तार में नए सदस्यों को भी जोड़ा गया कार्यक्रम प्रभारी के रूप में मुकेश राठौर, दीपक जैन ,सुनील मालवीय मनमोहन गुप्ता राधेश्याम साहू , वासुदेव नागले,अनुराग अग्रवाल, राजेश मालवीय , प्रशांत बंग ,नितिन मालवीय सोनू सलूजा को नियुक्त किया गया l

School News: दूर-दूर से आने वाले विद्यार्थियों को विधायक ने किया साइकिल वितरण

नवगठित कार्यकारिणी में हार्डवेयर, किराना, ज्वेलरी ,जनरल स्टोर, इलेक्ट्रॉनिक,कपड़ा व्यापार सभी अलग अलग व्यापार का ध्यान रख कार्यकारणी का विस्तार किया गया है वहीं व्यापारिक कल्याण संघ के मीडिया प्रभारी का अतिरिक्त प्रभार जितेंद्र मालवीय को दिया गया है इस कार्यकारिणी बैठक में सभी ने एक दूसरे के साथ मिलकर काम करने पर विचार विमर्श किया वहीं घोड़ाडोंगरी व्यापारी कल्याण संघ किस तरह भविष्य में सकारात्मक सामाजिक धार्मिक और अन्य क्षेत्रों में अपने महत्वपूर्ण योगदान को लेकर भी चर्चा की गई कार्यक्रम की अध्यक्षता व्यापारी कल्याण संघ के नवनियुक्त अध्यक्ष श्री सुनील शर्मा ने की वहीं व्यापारी कल्याण संघ के सचिव संजय अग्रवाल ने बताया कि किस तरह घोड़ाडोंगरी व्यापारी कल्याण संघ समय-समय पर सामाजिक धार्मिक और अन्य क्षेत्रों में कार्य करता आ रहा है बैठक में नगर को साफ सुथरा पर्यावरण प्रदूषण से दूर रखना पर भी विचार किया गया बैठक में आभार प्रदर्शन तोषण गवांडे द्वारा किया गया।

Leave a Comment