BETUL NEWS: हिंदू संगठनों ने किया घायल नन्दी का किया उपचार

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

BETUL NEWS/मुलताई। मंगलवार रात ऑटो की चपेट में आकर रोड पर एक नंदी गंभीर घायल हो गया। सूचना मिलते ही बजरंग दल के कार्यकर्ताओं द्वारा मौके पर पहुंचकर तत्काल घायल नन्दी का उपचार किया गया । कार्यकर्ताओं ने बताया कि नंदी के पैर में गंभीर चोट लगने से वह लहूलुहान हो गया था जिसका सभी ने मिलकर उपचार किया। हिंदू संगठन के प्रखंड सुरक्षा प्रमुख दीपांशु साहू, प्रखंड गौ रक्षा प्रमुख प्रवीण राऊत, पंकज बिहारे, भूषण साहू, सुमित साहू तुषार, मोहित, खुश, नवीन साहू, गौ पुत्र के धर्मेंद्र नरवरे, पंकज साहू, नरेंद्र साहू सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने वाहन चालकों से अपील की गई है कि वाहन नियंत्रित गति से चलाएं ताकि कोई गोवंश चपेट में ना आए।

जन जातीय ग्रामों में प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित

Leave a Comment