BETUL NEWS/भैंसदेही (मनीष राठौर) :- भैसदेही ग्राम पंचायत आमला के सचिव बलवंत देशमुख और रोजगार सहायक संदीप मगरदे पर ग्रामीणों ने लापरवाही का आरोप लगाया है। इसे लेकर ग्रामीणों ने जनपद पंचायत सीईओ देवेन्द्र दिक्षीत को ज्ञापन सौंपकर सचिव और रोजगार सहायक को हटाने की मांग की है। ग्रामीणों का आरोप है कि पंचायत सचिव और रोजगार सहायक उनकी समस्याओं का प्राथमिकता से निराकरण नहीं करते है। विगत 15 दिनों से नलजल योजना बंद पड़ी है। जिससे ग्रामीणों को पेयजल के लिए परेशान होना पड़ रहा है। इस संबंध में जब से सचिव और रोजगार सहायक से शिकायत की जाती है तो वह समस्या को टाल जाते है। सचिव और रोजगार सहायक कभी-कभी ही पंचायत पहुंचते है। फोन करके बुलाने पर भी पंचायत नहीं आते है। ग्रामीणों ने बताया कि नलजल योजना के मोटर का केबल 400 फीट 6 एमएम घरेलू कार्य के लिए बगैर अनुमति के पंचायत भवन से ले गये और आज तक जमा नहीं किया। ग्रामीणों ने सचिव और रोजगार सहायक पर उचित कार्रवाही किये जाने की मांग की।
Read Also:- अतिवर्षा और पीला मोजेक से खराब हो गई फसले
इनका कहना –
आमला के ग्रामीण लोगो ने ज्ञापन सौपा है स्वास्थ्य खराब होने के कारण मै आफिस नही पहुचा मै दिखवाता हूँ।
देवेन्द्र दिक्षित सीईओ जनपद पंचायत भैसदेही