BETUL NEWS– शासकीय हाय. से स्कूल में हुआ प्रमाण पत्र वितरण

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

BETUL NEWS/झल्लार (विपुल राठौर):– मध्यप्रदेश में मोहन सरकार द्वारा चलाई जा रही योजना का कल स्कूटी वितरण कार्यक्रम था , वही झल्लार के शासकीय हायर सेकेंडरी विद्यालय में कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसमें छात्र छात्राओं को मुख्यमंत्री जी के कार्यक्रम का लाइव प्रसारण भी दिखाया गया। तत्पश्चात झल्लार विद्यालय से 12वी में प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण छात्र छात्राओं को प्रमाण पत्र वितरण किया। जिसने आंशिका पिता विवेक बानखेड़े तथा अयान पिता शकीर खान को प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया। तथा उज्जवल भविष्य की मंगल कामनाओं के साथ बधाई दी गई। इस मौके पर विद्यालय प्राचार्य श्रीमती साहू मैडम, तथा ग्राम पंचायत झल्लार सरपंच मनीष नरवरे , मनीष राठौर तथा विद्यालय स्टाफ सहित पत्रकार गण मौजूद रहे।

BETUL NEWS TODAY- 23 वर्षीय महिला की कुत्ते के काटने से दर्दनाक मौत

Leave a Comment