BETUL NEWS: नारी सशक्त परिवार अभियान का किया शुभारंभ

By betultalk.com

Published on:

Follow Us
                                                            सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पभत पट्टन में आयोजन

BETUL NEWS/मुलताई। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभात पट्टन में बुधवार नारी सशक्त परिवार अभियान का शुभारंभ किया गया। इस अवसर परजिला पंचायत सदस्य सरस्वती नागले ,जनपद पंचायत स्वास्थ्य समिति की अध्यक्ष मंदाताई देशमुख उपस्थित रही। अभियान के तहत महिलाओं को स्वास्थ्य जांच कर स्वास्थ्य कार्ड वितरित किए गए । खंड चिकित्सा अधिकारी जितेंद्र अत्रे ने बताया कि इस अभियान में 6 से 10 वर्ष तक के बच्चों का व 10 से 19 वर्ष तक की किशोरी बालिकाओं एच बी प्रशिक्षण एवं 19से 47 वर्ष की महिलाओं का ए एन टी ,नेत्र परीक्षण ,रक्तचाप, मधुमेह एवं दांत व कैंसर आदि कई प्रकार की बीमारियों की जांच कर सिकल सेल व एनीमिया की जांच कर सलाह एवं इलाज किया जाएगा साथ ही बताया कि खाद्य भोज्य में तेलिय व चीनी युक्त भोज्य पदार्थ का कम मात्रा में उपयोग करने की सलाह मोटापा कम करने के लिए सलाह दी।

Vishwakarma Jayanti: धूमधाम से मनाई गई विश्वकर्मा जयंती

जिला पंचायत सदस्य सरस्वती नागले द्वारा इस अभियान में अधिक से अधिक महिलाओं को लाभ लेने की अपील की एवं समिति के अध्यक्ष मंदाताई देशमुख ने ग्रामीण महिलाओं सहित ग्रामीणों से स्वस्थ नारी सशक्त परिवार में अधिक से अधिक महिलाओं को जांच कर कर स्वास्थ्य लाभ लेने की सलाह दी ।अभियान में ग्राम की महिलाएं ग्रामीण जन सहित आशा कार्यकर्ता
बी ई ई सुखनंदन बामने, डी सी एम राजन नागवंशी व स्टाफ मौजूद रहा।

Leave a Comment