BETUL NEWS/मुलताई (सलमान शाह):- शासकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुलताई में 26 सितंबर को महिला स्वास्थ्य शिविर का भव्य आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्देश्य नगर ही नहीं बल्कि आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं और किशोरियों को स्वास्थ्य संबंधी जागरूकता प्रदान करना और उन्हें बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराना था। सुबह से ही स्वास्थ्य शिविर में महिलाओं की भीड़ उमड़ने लगी। नगर सहित ग्रामीण अंचलों से सैकड़ों महिलाएं, किशोर बालक और बालिकाएं अपनी स्वास्थ्य जाँच कराने पहुंचे। शिविर में महिलाओं की संपूर्ण स्वास्थ्य जाँच की गई। इसमें रक्तचाप, शुगर, स्त्री रोग संबंधी जांचें और अन्य सामान्य स्वास्थ्य जांच शामिल रहीं। वहीं किशोर बालक-बालिकाओं की एनीमिया संबंधी जांच की गई और उन्हें एनीमिया मुक्त भारत अभियान के तहत आवश्यक परामर्श दिया गया। शिविर में चिकित्सकों ने बताया कि एनीमिया एक गंभीर समस्या है, जो न केवल बच्चों बल्कि महिलाओं में भी व्यापक रूप से पाई जाती है।
Read Also:- बिसनुर एवं मासोद में ज्योति कलश यात्रा का हुआ भव्य स्वागत
इसके लिए संतुलित आहार और समय-समय पर स्वास्थ्य परीक्षण आवश्यक है। चिकित्सकों ने उपस्थित महिलाओं और छात्राओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहते हुए उचित खानपान अपनाने और नियमित जांच कराने की अपील की। शिविर में स्कूली छात्राओं ने भी बड़ी संख्या में हिस्सा लिया और अपनी स्वास्थ्य जाँच कराई। आयोजन के दौरान स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों ने उपस्थित महिलाओं को स्वास्थ्य संबंधी जानकारी दी और स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित किया। दिनभर चले इस शिविर का लाभ नगर सहित आसपास के गाँवों की बड़ी संख्या में महिलाओं और किशोरियों ने उठाया। स्वास्थ्य शिविर के सफल आयोजन के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा विशेष व्यवस्थाएँ की गईं। इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भी पहुँचकर स्वास्थ्य कर्मियों का उत्साहवर्धन किया।