“हम सुधरेंगे युग सुधरेगा” के नारों से गूंज उठी पवित्र नगरी

By betultalk.com

Published on:

Follow Us
                                          दिव्य ज्योति कलश यात्रा का शुभारंभ, सैकड़ों गायत्री परिजन हुए शामिल

BETUL NEWS/मुलताई। अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वाधान में माता भगवती देवी शर्मा एवं अखंड दीप की जन्म शताब्दी वर्ष 2026 के पावन अवसर पर दिव्य ज्योति कलश यात्रा का रविवार को गायत्री शक्ति पीठ मुलताई से भव्य शुभारंभ हुआ। यात्रा का शुभारंभ उपजोन समन्वयक दिनेश देशमुख, जिला समन्वयक डॉ. कैलाश वर्मा सहित उपजोन समिति एवं जिला समन्वय समिति के सदस्यों की उपस्थिति में हुआ। इस अवसर पर मुलताई तहसील के विभिन्न ग्रामों से सैकड़ों भाई-बहन एवं नगर की समाजसेवी संस्थाओं के सदस्य बड़ी संख्या में शामिल हुए। कलश यात्रा नगर के मुख्य मार्गों से होते हुए ग्राम सोनोरा की ओर रवाना हुई। नगरवासियों ने जगह-जगह पुष्पवर्षा कर कलश यात्रा का भव्य स्वागत किया। श्रद्धालुओं ने अखंड ज्योति कलश के दर्शन और पूजन का लाभ लिया।

बाइक हादसे में युवक घायल, 108 की मदद से पहुंचा अस्पताल

नगर के प्रमुख चौक-चौराहों पर श्रद्धालुजनों और समाजसेवी संस्थाओं द्वारा फलाहार, जलपान, स्वागत द्वार एवं अन्य धार्मिक व्यवस्थाएं की गईं। पूरा नगर “एक बनेंगे नेक बनेंगे, हम सुधरेंगे युग सुधरेगा” जैसे नारों से गूंज उठा और वातावरण पूर्णतः धर्ममय हो गया। कलश यात्रा का प्रथम पड़ाव बिरुल नाका चौराहे पर हुआ, जिसके बाद ज्योति कलश रथ मुलताई तहसील के विभिन्न ग्रामों में भ्रमण हेतु रवाना हुआ। आगामी 30 सितंबर तक यह यात्रा क्षेत्र के ग्रामों में पूज्य गुरुदेव एवं वंदनीय माताजी के विचारों को जन-जन तक पहुँचाने और अखंड दीप की दिव्य ज्योति को प्रखर बनाने का कार्य करेगी।

Leave a Comment