पूर्व में हो चुकी है कई दुर्घटनाएं
BETUL NEWS/मुलताई। प्रभात पट्टन ब्लॉक के ग्राम बिसनूर से लगे टेंमुरनी डैम की पुलिया की रेलिंग नहीं होने से स्थानीय लोगों में रोष व्याप्त है।यह पुलिया राज्य मार्ग क्रमांक 41 पर स्थित है, जिस पर से प्रतिदिन सैकड़ो वाहन और पैदल यात्री गुजरते हैं, लेकिन रेलिंग ना होने के कारण यह पुलिया हादसे को न्योता दे रही है। राज्य मार्ग पर स्थित यह डैम की पुलिया अति संवेदनशील और महत्वपूर्ण इसीलिए भी हो जाती है क्योंकि इससे कई बसें अंर्तराज्य व अंर्त जिलों में आवागमन होता है , साथ ही स्थानीय गंतव्य बसों की अधिकता रहती है। पुलिया पर कई बार बसों को एक दूसरे से साइड लेते समय अनियंत्रित होकर पुलिया से नीचे जाने का खतरा बना रहता है। कुछ दिन पूर्व ही बिसनूर निवासी एक युवक की पुलिया के पास डूबने से मृत्यु हुई है ।रेलिंग ना होने से पशुपालक भी अपने पशुओं को पुलिया से गुजरने में डर रहे हैं, अचानक वाहन आ जाने से पशु डरकर पानी में डूब सकते हैं।
“स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान” के तहत निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का 71 मरीजों ने लिया लाभ
बरसात अच्छी होने से डैम का जलस्तर बढ़ चुका है जहां सड़क के किनारे साइड पट्टी है परंतु पुलिया पर ना कोई साइड पट्टी है और ना ही रेलिंग ऐसी स्थिति और ज्यादा गंभीर हो जाती है। स्थानीय निवासी दीपक डंडारे ने बताया, “पुलिया पर रेलिंग नहीं होने से रात के अंधेरे में सड़क का अंदाजा नहीं लगता है।” कुछ दिनों पश्चात नवरात्रि के समापन के साथ प्रतिमा विसर्जन का दौर प्रारंभ हो जाएगा अगर समय रहते कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया तो कोई गंभीर दुर्घटना हो सकती है। ग्रामीणों ने प्रशासन से अपील की है कि जल्द से जल्दी पुलिया पर रेलिंग लगवाई जाए और वहां चेतावनी संकेत भी लगाया जाए ताकि किसी भी संभावित हादसे को रोका जा सके।