देशभक्ति संघ गीतों पर स्वयंसेवको ने किए कदमताल
BETUL NEWS/कोथलकुण्ड (आशुतोष त्रिवेदी) :- राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के के 100 वर्ष पूर्ण होने पर कोथलकुण्ड मंडल में भी आज पथ संचलन का आयोजन किया गया। संचलन का प्रारंभ कोथलकुण्ड के सरस्वती शिशु मंदिर से हुआ जिसका समापन ग्राम के पटेल चौक पर किया गया। जिसमें लगभग आधा सैकड़ा से अधिक स्वयंसेवक सम्मिलित रहे जिन्होंने संघ गीतों पर कदमताल करते हुए ग्राम का भ्रमण किया ग्रामीणों ने भी जगह-जगह पुष्पवर्षा कर संचलन का स्वागत किया गया उपस्थित स्वयंसेवको को संबोधित करते हुये मुख्य वक्ता आशुतोष चौहान द्वारा संघ कि स्थापना पर प्रकाश डालते हुए हिंदुओ को एकजुट होकर भारत को परम वैभव पर ले जाने की बात कही उन्होंने कहा कि सामाजिक वैमनस्यता फैलाने के प्रयास को भी हम सबको विफल करना है।पंच परिवर्तन जिसमे सामाजिक समरसता,कुटुंब प्रबोधन,पर्यावरण ,स्व का बोध एवं नागरिक कर्तव्य के विषय मे जानकारी देकर इनसे जुड़ने हेतु संकल्प लेने का सभी से आव्हान किया।

Betul Samachar: बंद के बावजूद करवा चौथ पर्व का जमकर बिका सामान
ग्रामीणों ने किया जगह – जगह स्वागत
जयघोष और ,फुलो से संचलन का जगह – जगह स्वागत हुआ जिसमे महिलाएं छात्राओं के साथ ही विविध संगठन के कार्यकर्ता सहभागी बने कार्यक्रम में मुख्य अतिथि होम्योपैथी डॉ वर्धमान जैन,खंड कार्यवाह सुखदेव गलफट सहित भैंसदेही खंड के दायित्वान कार्यकर्ता एवं स्थानीय स्वयंसेवक सम्मिलित रहे।