BETUL NEWS/भैंसदेही (मनीष राठौर):- बैतूल-परतवाड़ा महामार्ग पर गुरुवार रात एक भीषण सड़क हादसे में गैस से भरा टैंकर पलट गया, जिसमें चालक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद क्षेत्र में अफ़रा-तफ़री और दहशत का माहौल फैल गया।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, गैस टैंकर तेज़ गति से परतवाड़ा की ओर जा रहा था। अचानक चालक का वाहन से नियंत्रण हट गया, जिससे टैंकर सड़क किनारे खाई में जा गिरा और बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। टकराते ही चालक गंभीर रूप से घायल हुआ, जिसकी मौके पर ही मौत हो गई।हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल विभाग की टीमें तुरंत मौके पर पहुँचीं। गैस रिसाव की आशंका को देखते हुए पूरे इलाके को घेराबंदी कर यातायात रोक दिया गया। सुरक्षित दूरी से स्थिति पर नियंत्रण पाने के प्रयास किए गए। रातभर बचाव और जांच कार्य जारी रहा।महामार्ग पर हुए इस हादसे के कारण लंबे समय तक जाम लगा रहा, जिससे वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भैंसदेही अस्पताल भेज दिया है। फिलहाल पूरे मामले की जांच पुलिस द्वारा की जा रही है।
Karwa Chauth 2025: निर्जला व्रत कर पति की लंबी आयु की चौथ माता सेकरी कामना