"" सैकड़ों स्वयंसेवकों ने मिलाये कदम से कदम उत्साह पूर्वक नगर में निकला संघ का भव्य पथ संचलन""
BETUL NEWS/आठनेर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में आज नगर में भव्य पथ संचलन का आयोजन किया गया।इस अवसर पर नगरवासियों को स्वयंसेवकों के पूर्ण गणवेश में अनुशासन, देशभक्ति और संगठन के गौरवमयी दर्शन का अवसर प्राप्त हुआ।
पथ संचलन का शुभारंभ नगर के पुलिस ग्राउंड से हुआ से हुआ। सीमेंट रोड,पटेल मोहल्ला,हनुमान मोहल्ला, कुंबी मोहल्ला,बाजार चौक से मुख्य मार्ग से होता हुआ संचलन का समापन वापस पुलिस ग्राउंड में किया गया। मार्ग में विविध संगठनो,आध्यात्मिक एवं सामाजिक संस्थाओं, विद्यालयों एवं नगरवासीयो द्वारा स्वयंसेवकों का पुष्पवर्षा कर उत्साह एवं आत्मीयता से स्वागत किया गया।पूरे नगर पूरा नगर घोष एवं राष्ट्र भक्ति गीतों की गूंज उठा।स्वयंसेवकों की अनुशासित पंक्तियाँ और समरस चाल देखकर लोगों में गर्व और उत्साह का भाव उमड़ पड़ा।
Betul Ki Khabar: कफ सिरप से मृत बच्चों को कांग्रेस ने दी श्रद्धांजलि
कार्यक्रम के शुभारंभ पर मुख्य वक्ता संघ के प्रांत के कृषक कार्य प्रमुख आनंद मजूमदार ने शताब्दी वर्ष पर प्रकाश डालते हुए कहा कि संघ का यह शताब्दी वर्ष केवल उत्सव नहीं,बल्कि समाज-निर्माण और राष्ट्र-सेवा के संकल्प का प्रतीक है। उन्होंने भारत के गौरवशाली इतिहास,अवनति के कारण, संघ की पृष्ठभूमि,संघ की स्थापना,संघ का विस्तारित तथा वर्तमान स्वरूप बताते हुए शताब्दी वर्ष में पंच परिवर्तन के लिए सभी स्वयंसेवकों को कार्य करने हेतु आह्वान किया। उन्होंने कहा कि हमें राष्ट्र को परम वैभव पर अधिष्ठित करने हेतु अपना सक्रिय योगदान देना है। मंच पर मुलताई जिला संघ चालक रामनारायण सोनी एवं मुख्य अतिथि के रूप में मातंग समाज के पूर्व ब्लाक अध्यक्ष बलिराम खंडारे उपस्थित रहे।