प्रश्नमंच, वाद -विवाद और भाषण प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों ने दिखाई प्रतिभा
BETUL NEWS/भैंसदेही (मनीष राठौर):- वीर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी श्री गंजन सिंह कोरकू शासकीय महाविद्यालय भैंसदेही में तीन दिवसीय महाविद्यालय स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। युवा उत्सव के दूसरे दिन साहित्यिक विधाओं के अंतर्गत प्रश्नमंच, वक्तृत्व कला और वाद – विवाद प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। प्राचार्य डॉ जितेंद्र कुमार दवंडे द्वारा सरस्वती पूजन कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। भाषण प्रतियोगिता का शीर्षक ‘आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस के इस युग में भारतीय ज्ञान परंपरा की प्रासंगिकता’ था। प्रतिभागियों ने भारतीय ज्ञान परंपरा के विभिन्न पहलुओं को रेखांकित करते हुए इसके महत्त्व और प्रासंगिकता पर प्रकाश डाला। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान शीतल कोसे, द्वितीय स्थान पुष्कर ठाकुर, तृतीय स्थान देवधन सुजाने ने प्राप्त किया।
वाद – विवाद प्रतियोगिता का शीर्षक ‘ विकसित भारत 2047 के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए वर्क लाईफ बैलेंस का त्याग करना उचित है ‘ था। प्रतिभागियों ने शीर्षक के पक्ष और विपक्ष में अपने विचार प्रस्तुत किए। पक्ष में प्रथम स्थान हंसा सुजाने और द्वितीय स्थान शिवम लाजीवार ने प्राप्त किया। विपक्ष में प्रथम स्थान पर देवधन सुजाने, द्वितीय स्थान पर देवकी पारिसे तथा तृतीय स्थान पर शीतल कोसे रही l

Betul News Today: भारतीय किसान संघ ने विभिन्न मांगों को लेकर ज्ञापन सौपा
प्रश्नमंच प्रतियोगिता में लिखित माध्यम से प्रारंभिक राउंड आयोजित किया गया। इसमें सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले 15 विद्यार्थियों को अगले चरण हेतु चयनित किया गया। अगले चरण में पावरप्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से पांच राउंड आयोजित किए गए। इतिहास, राज्यव्यवस्था, खेल, समसामयिकी, साहित्य, विज्ञान जैसे विविध विषयों से संबंधित प्रश्न पूछे गए। प्रथम स्थान देवधन सुजाने, प्रगति बारपेठे तथा शीतल कोसे ने प्राप्त किया। द्वितीय स्थान आरती शनवारे, हंसा सुजाने एवं पलक राठौर तथा हर्षल पारिसे, ज्वाला छत्रपाल तथा वैशाली ने प्राप्त किया। तृतीय स्थान पर गुरुदेव आठोले, निकिता उईके और देवेंद्र बामने ने प्राप्त किया।