गायत्री परिवार के साथ मिलकर किया वृहद पौधारोपण
BETUL NEWS/मुलताई। नगर में वर्षों पूर्व निवास करने वाले तथा वर्तमान में अमेरिका से लौटे बुजुर्ग चरणजीत सिंह अरोरा 74 वर्ष ने पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में महत्वपूर्ण कदम उठाया है। एक तरफ जहां उन्होने निरगुड़ ग्राम में वृहद पौधारोपण किया है वहीं वे गायत्री परिवार के साथ मिलकर सतत पौधारोपण करेंगे। निरगुड़ में लगभग आधा सैकड़ा विभिन्न प्रजाति के पौधों का रोपण बुधवार सुबह गायत्री परिवार के सहयोग से किया गया। गायत्री परिवार के रामदास देशमुख ने बताया कि चरणजीत सिंह अमेरिका से लौटे हैं तथा वे अब निरगुड़ में निवास कर रहे हैं जहां उन्होने आम, कटहल, कदम, नीम तथा चीकू सहित विभिन्न प्रजाति के पौधों का रोपण किया है। फलदार तथा छायादार पौधों के लिए वे जैविक खाद का उपयोग कर रहे हैं। चरणजीत सिंह का लक्ष्य अधिक से अधिक पौधारोपण कर अन्य लोगों को पर्यावरण संरक्षण तथा संवर्धन के लिए जागरूक करना है इसलिए वे ग्रामीण अंचल में निवास कर रहे हैं। चरणजीत सिंह ने बताया कि वे बचपन से पर्यावरण के प्रति जागरूक हैं तथा जहां भी रहे उन्होने अपने आसपास लोगों को पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रेरित किया है। उन्होने बताया कि विभिन्न प्रजाति के पौधों का रोपण के साथ ही वे अन्य लोगों को पौधारोपण के लिए प्रेरित करने के लिए पौधें भेंट देंगे। इस अवसर पर गायत्री परिवार के प्रमुख ट्रस्टी यादोराव निंबालकर, संपतराव धोटे, नामदेव चिल्हाटे, रामसिंह अड़भूते, सुरेश माकोड़े एवं रामदास देशमुख सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।
दुकान के बाहर सामान रखकर अतिक्रमण करने वाले व्यापारियों को प्रशासन की सख्त चेतावनी