एक ही जगह सभी सामान उपलब्ध, पार्किंग के लिए खाली कराई जाएगी जगह
BETUL NEWS/मुलताई। नगर पालिका द्वारा पुराने अस्पताल की भूमि पर दीपावली के लिए बाजार लगवाया गया है जहां दीपावली त्योहार के संबन्धित सामग्री एक ही स्थान पर उपलब्ध है। शनिवार नगर पालिका अध्यक्ष वर्षा गढ़ेकर ने बाजार स्थल पहुंचकर बाजार का शुभारंभ किया इस अवसर पर नपा के जनप्रतिनिधि सहित अधिकारी उपस्थित थे। बाजार स्थल पर छोटी लक्ष्मी प्रतिमाओं सहित मिट्टी के दीये, पूजन का सामान, प्रसाद का सामान सहित विभिन्न सामान उपलब्ध होने से पहले ही दिन जमकर भीड़ उमड़ी तथा लोगों ने खरीददारी की। बाजार स्थल पर बड़ी संख्या में दुकानें लगी तथा पर्याप्त जगह होने से लोगो को भी खरीददारी में परेशानी नही हुई। इस संबन्ध में नपाध्यक्ष वर्षा गढ़ेकर ने बताया कि पूर्व में मुख्य मार्ग पर दीपावली के सामान की दुकानें लगने से मार्ग पर भीड़ हो जाती थी जिससे एक तरफ यातायात बाधित होता था वहीं लोगों के लिए चलने की भी जगह नही होती थी। ऐसी स्थिति में भीड़ के कारण व्यवस्थित रूप से ना व्यापारी सामान बेच पाते थे और ना ग्राहक सामान खरीद पाते थे। मुख्य मार्ग पर भीड़ नही रहे इसके लिए नगर पालिका द्वारा पुराने अस्पताल की भूमि पर बाजार लगाया गया है जिसमें फुटकर व्यापारियों को निःशुल्क व्यपार करने की सुविधा प्रदान की गई है। उन्होने बताया कि नगर पालिका द्वारा पूर्व में भी राखी बाजार, गणेश प्रतिमा बाजार के बाद अब दीपावली बाजार लगवाया गया है जिससे दुकानदारों सहित ग्राहकों को भी सुविधा मिली है।
Accident News: फोरलेन पर बोलेरो वाहन अनियंत्रित होकर पलटा, एक की मौत 12 घायल
बाजार स्थल पर पार्किंग की खड़ी हुई समस्या
नगर पालिका द्वारा पुराने अस्पताल की भूमि पर पार्किंग के लिए पर्याप्त जगह नही होने से लोगों ने जहां बाजार के बीच में वाहन खड़े किए गए वहीं रोड के किनारे भी बड़ी संख्या में वाहन लगाए गए। इधर आगामी दो दिनों में ग्राहकों की भीड़ दीपावली बाजार में बढ़ने के दृष्टिगत नगर पालिका द्वारा पार्किंग के लिए और अधिक जगह बढ़ाई जा रही है। नपाध्यक्ष वर्षा गढ़ेकर ने कहा कि बाजार स्थल पर एक तरफ पूरी पार्किंग के लिए जगह छोड़ी जाएगी वहीं आवश्यकता पड़ने पर मुख्य मार्ग के किनारे का भी अतिक्रमण हटाया जा सकता है।
पिछले वर्ष की तुलना में इस बार बड़ा लगा पटाखा बाजार
नगर पालिका द्वारा मेला मैदान में विगत कुछ वर्षों से पटाखा बाजार लगाया जा रहा है। इस वर्ष भी उक्त स्थल पर पटाखा बाजार लगाया गया है जो पिछले वर्ष की तुलना में बड़ा है। बताया जा रहा है कि पहले जहां आधा सैकड़ा दुकानें लगती थी वहीं अब लगभग 80 दुकानें लगी है जिन्हे सुरक्षा की दृष्टि से यवस्थित अंतर से लगाने से बाजार बड़ा नजर आ रहा है। पटाखा बाजार में नपा द्वारा प्रकाश व्यवस्था के साथ ही फायर ब्रिगेड, टेंकर आदि की भी व्यवस्था की गई है ताकि व्यापारियों को किसी प्रकार की परेशानी ना हो सके। पटाखा बाजार को निरीक्षण शनिवार शाम थाना प्रभारी नरेन्द्र सिंह परिहार ने किया तथा बाजार को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए ।