कलेक्टर के नाम सौंपा ज्ञापन, किसानों की समस्याओं के समाधान की मांग..

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

BETUL NEWS/चिचोली :- शुक्रवार को भारतीय किसान संघ के कार्यकर्ताओ ने चिचोली तहसील कार्यालय पहुंचकर मुख्यमंत्री एवं जिला कलेक्टर के नाम तहसीलदार पी एस दीवान को ज्ञापन खाद की समस्या को लेकर ज्ञापन सौंपा और चेतावनी देकर बताया किसानों की समस्याओं का शीघ्र निराकरण नहीं किया गया तो संगठन आगामी दिनों में सड़क पर चक्का जाम एव उग्र आदोलन करेगा। ज्ञापन में मांग की गई किसानों को खाद गोदाम डबल लाक एवं गोंडवाना सहकारी समिति नगद खाद बिक्री केंद्र पर कि खाद नहीं मिल पा रही है जो किसान डिफाल्टर है एसे किसान जो नगद मे खाद लेना चाह रहे हैं उन किसानो को प्राइवेट दुकान पर मनमानी ढंग से महंगे दाम पर खाद लेना पड़ रही है प्राइवेट दुकानदार दिन की बजाए रात में महंगे दाम पर खाद बेचते है । नगद खाद बिक्री केंद्र पर खाद के रेट एवं स्टाक की जानकारी का बोर्ड लगवाया जाना चाहिए l किसानों ने बताया कि चिचोली तहसील क्षेत्र में मक्का और सोयाबीन की फसल खराब हो चुकी है तहसील क्षेत्र मे पटवारी के द्वारा खेतो पर जाकर कोई सर्वे नहीं किया जाए किसानो की फसलों का तत्काल सर्वे किया जाए। और शीघ्र बीमा राशि दिलाई जाए l

Betul News Today: मेले की नीलामी के नाम पर जनपद पर भर्राशाही के आरोप

5 दिनों में किसानो की समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो किसानो ने उग्र आदोलंन और चक्कर जाम करने की चेतावनी दी है किसान संघ के ब्लॉक अध्यक्ष संतोष यादव ,मंत्री महेश ढावले , अमर दास यादव बलदेव यादव राम हरक आसोले , विनोद खोबरे, गोलू यादव तुलसीराम यादव नंदराम यादव
सहित क्षेत्र के अनेक किसान उपस्थित रहे।

Leave a Comment