अंतिम यात्रा में मोक्षधाम पहुंचे लोगों ने देखा कि पेड़ से झूल रहा था ग्रामीण का शव

By betultalk.com

Published on:

Follow Us
                         श्रवण तीर्थ पर गरव्हा निवासी अधेड़ ने नाइलोन की रस्सी से फंदा बनाकर की आत्महत्या

BETUL NEWS/मुलताई। मासोद चौकी अंतर्गत श्रवण तीर्थ में देवडोंगरी के ग्रामीण जब एक शव यात्रा लेकर पहुंचे तो देखा कि वहां एक पेड़ पर फंदे से शव लटका हुआ है। ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना मासोद चौकी में दी जिस पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर फंदे से शव को नीचे उतारा। मृतक की शिनाख्त काशीनाथ झरबड़े 55 वर्ष निवासी गरव्हा के तौर पर हुई है। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मृतक के भाई जगदीश झरबड़े के अनुसार जगदीश सोमवार सुबह लगभग 8 बजे घर से खेत जाने के लिए निकला था जिसके दो से तीन घंटे के बाद उसके फांसी के फंदे पर झूलने की सूचना मिली जिस पर स्वजन तत्काल मौके पर पहुंचे, जगदीश ने आत्महत्या क्यों कि इसका कारण अभी अज्ञात है। पुलिस के अनुसार जगदीश ने स्वयं के खेत में बनी झोपड़ी के बाजू में करंजी के पेड़ से एक नाइलोन की रस्सी का फंदा बनाकर झूल गया। इसके लिए वह दो प्लास्टिक की बाल्टियों पर खड़ा हुआ जिसकेबाद उन्हे पैरों से धका दिया। घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी नरेन्द्र सिंह परिहार, मासोद चौकी प्रभारी मौके पर पहुंचे। आरक्षक बलराम सरयाम ने बताया कि पुलिस द्वारा पूरे मामले की जांच की जा रही है।

पवित्र नगरी में प्रतिबंध के बावजूद धड़ल्ले से पहुंच रही दूसरे जिलों से अवैध शराब

Leave a Comment