BETUL NEWS: आमला में धूम धाम से मनाया खाटूश्याम जी का जन्मदिवस

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

BETUL NEWS/आमला। देवउठनी ग्यारस पर रेलवे लाइन स्थित खाटूश्याम जी का जन्मउत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया जिसमें 1 नवम्बर को बाबा के मंदिर में विशाल भण्डारा भोजन प्रसादी वितरण हुआ ।काफी संख्या में श्रद्धालु भक्तो ने प्रसादी ग्रहण किया ततपश्चात भजन गायक सुमित महतकर ने बाबा का भजन कीर्तन कर सभी श्याम भक्तों के बीच बाबा का केक काटकर जन्मदिवस मनाया । साथ ही 2 नवम्बर को भव्य निशान यात्रा निकाली गई । यात्रा में बड़े ट्राले पर बाबा का सुंदर दरबार सजा हुआ था वही ट्राले पर बाबा का कीर्तन किया जिसमें हरदा से भजन गायक रश्मि प्रधान ने गणेश वंदना गाकर कीर्तन प्रारम्भ किया साथ ही नगर के प्रख्यात भजन गायक सुमित महतकर ने भजनों से सभी हाथो में निशान लेकर पैदल चल रहे श्याम भक्तो को बाबा की भक्ति में भावविभोर किया और नगर को श्याममय किया । निशान यात्रा में आमला विधायक डॉ योगेश पण्डाग्रे बाबा श्याम का और निशान लेकर पैदल चल रहे भक्तो का पुष्प वर्षा से स्वागत किया। तथा सभी मैन मार्केट के व्यापारी बन्धुओ ने भी पुष्प वर्षा से स्वागत वंदन किया l

डॉली सावरकर चार्टर्ड अकाउंटेंट बनी ,नागरिकों ने दी बधाई

Leave a Comment