दूसरी बार निर्माण में भी लेट लतीफी, दीपावली के पहले से बंद काम अब हुआ शुरू
BETUL NEWS/मुलताई। विगत दो वर्षों से निर्माणधीन परमंडल के पास से ड्रीमलैंड सिटी तक मार्ग का कार्य के दूसरे चरण में भी लगातार लेट लतीफी हो रही है जिससे वाहन चालक परेशान हो रहे हैं। दूसरे चरण में दीपावली के पहले एक दो दिन कार्य प्रारंभरहा लेकिन उसके बाद फिर निर्माण कार्य बंद हो गया। स्थिति यह है कि लगभग 20 दिनों तक बंद मार्ग का निर्माण फिर चालू तो किया गया है लेकिन अभी भी मार्ग के दोनों साईड का कार्य किया जा रहा है जिससे मुख्य मार्ग की बदतर स्थिति वही की वहीं नजर आ रही है। मार्ग से गुजरने वाले बड़े वाहनों से भारी धूल उड़ रही है वहीं मार्ग पर फैलाई गई गिट्टी बड़े वाहनों से उछल रही है जिससे दो पहिया वाहनों का गुजरना अभी भी मुश्किल है। गिट्टियों के कारण जहां दो पहिया वाहन चालक दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं वहीं गिट्टियों के उछलने से लोगों के चोटिल होने का खतरा बना हुआ है जिससे वाहन चालकों को संभल कर गुजरना पड़ रहा है। मार्ग के दोनों ओर निवास करने वाले लोगों ने बताया कि प्रतिदिन कोई ना कोई दो पहिया वाहन चालक गिर रहा है वहीं गिट्टियां बंदूक की गोलियों की तरह टायरों के नीचे से निकल रही है जिससे गंभीर दुर्घटना होने का खतरा बना हुआ है।
महीनों से धूल के गुबार का दंश झेल रहे दुकानदार
मात्र एक किलोमीटर के मार्ग का दो वर्षों से हो रहे निर्माण में महीनों से मार्ग के आसपास के लोग धूल का दंश झेलने पर मजबूर हैं। हमेश कुछ दिन मार्ग का कार्य चलने के बाद रूक जाने से थोड़े दिन में फिर स्थिति ज्यों कि त्यों हो जाती है जिससे धूल का कहर जारी रहता है। फिलहाल भी मार्ग पर धूल ही धूल नजर आ रही है। नये ठेकेदार द्वारा मार्ग के दोनों ओर मुरूम का काम किया जाता है लेकिन मार्ग पर पसरी गिट्टियों पर कोई कार्य नहीं करने से प्रतिदिन आवागमन में परेशानियां बनी हुई है। वाहन चालकों ने बताया कि रात में दो पहिया वाहनों चालकों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ता। कई बार बड़े वाहनों की हेडलाईट से सामने कुछ समझ नही आता जिससे वाहन गिट्टियों में फंस कर दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं।
Read Also: Betul Local News: नगर के विभिन्न मार्गो से निकली भव्य शोभायात्रा
नया ठेकेदार भी मंथर गति से कर रहा कार्य
एक तरफ जहां पुराने ठेकदार ने एक किलोमीटर मार्ग में डेढ़ वर्ष से अधिक लगा दिया जिसके बाद पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा उक्त ठेकेदार को हटाकर नया टेंडर किया गया। लेकिन नया ठेकेदार भी पुराने के जैसे ही ढर्रे पर कार्य कर रहा है। मार्ग प्रारंभहोने के दो दिन बाद ही काम बंद कर दिया जिसे फिर प्रारंभ होने में 20 दिन का समय लग गया। अभी भी मुख्य मार्ग को छोड़कर पटरियों का कार्य किया जा रहा है जिससे खराब मार्ग की समस्या वहीं की वहीं बनी हुई है और लोग परेशान हो रहे हैं। वाहन चालकों ने बताया कि ऐसा पहली बार देखा गया है कि मात्र एक किलोमीटर के मार्ग का कार्य दो वर्षों से चल रहा है इसके बावजूद मार्ग कब पूरा होगा यह कहा नही जा सकता।
काम धंधे पड़े हुए हैं ठप्प, सुनने वाला कोई नहीं
मार्ग के अधूरे रहने से बड़ी संख्या में लोगों के काम धंधे ठप्प पड़े हुए हैं जो कब चालू होंगे इसके लेकर लोगों में असमंजस की स्थिति है। क्योंकि विभागीय अधिकारी अभी भी यह तय नहीं कर पा रहे हैं कि काम कब तक पूर्ण होगा। एक ओर जहां प्रदेश अध्यक्ष बनते ही बैतूल विधायक हेमंत खंडेलवाल के मुलताई पहुंचने पर सत्ताधारी जनप्रतिनिधियों एवं पदाधिकारियों ने उन्हे मार्ग की समस्या से अवगत कराना था वहीं उक्त मार्ग की जगह उन्हे दूसरे मार्ग से नगर के अंदर ले जाया गया ताकि प्रदेशाध्यक्ष को समस्या नजर नही आए। इसके बाद कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी के आने के बाद उन्होंने मार्ग का मामला प्रमुखता से उठाया था।
इनका कहना है-
मार्ग का निर्माण पुनः प्रारंभ हो गया है जिसमें ठेकेदार द्वारा पहले सड़क के दोनों ओर की पटरी मुरूम के द्वारा भरी जा रही है जिसके साथ ही अब मार्ग का निर्माण भी प्रारंभ होने जा रहा है।
डीआर करमकार उपयंत्री पीडब्ल्यूडी विभाग मुलताई

