पॉक्सों एक्ट, घरेलू हिंसा, किशोर न्याय अधिनियम के बारे में बताया
BETUL NEWS/भैंसदेही/मनीष राठौर :- भैंसदेही न्यायोत्सव विधिक सेवा सप्ताह 2025 पखवाडा का आयोजन किया जा रहा है। 9 नवंबर से 14 नवंबर तक आयोजित विधिक सेवा सप्ताह के तहत शासकीय महाविद्यालय भैसदेही में विद्यार्थियों को विधि की जानकारी दी गई। जिसमें मोटर व्हीकल एक्ट, पॉक्सों एक्ट, घरेलू हिंसा, किशोर न्याय अधिनियम के बारे में विद्यार्थीगण को बताया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के सहायक प्रध्यापक गृह विज्ञान श्रीमती संगीता बामने एवं सहायक प्रध्यापक प्राणी शास्त्र रविन्द्र शाक्यवार, डॉ. वंदना राजपूत अतिथि विद्धान राजनिति विज्ञान, एवं अन्य महाविद्यालय के प्रध्यापकगण उपस्थित रहे। इस दौरान श्रीमती सुनीता ताराम न्यायिक मजिस्टेट प्रथम श्रेणी भैसदेही द्वारा उपस्थित होकर विधि की जानकारी का महत्व बताते हुये न्याय दान में विधिक सेवा समिति से नि:शुल्क अधिवक्ता से पैरवी कराने के संबंध में भी जानकारी प्रदान की गई। कार्यक्रम में आभार सहायक प्रध्यापक गृह विज्ञान श्रीमती संगीता बामने के द्वारा किया गया।
Betul Samachar- मिसेज यूनिवर्स रनर अप दिव्या चौधरी आज आयेंगी मुलताई

