BETUL NEWS/मनीष राठौर:- समाज में आध्यात्मिक चेतना और एकता का संदेश फैलाने के उद्देश्य से हर मंगलवार आयोजित की जा रही पवित्र पदयात्रा में जिले भर से युवा तरुणाई उत्साहपूर्वक भाग ले रही है। यह जन-चेतना साहसिक पदयात्रा संत श्री श्री 1008 निक्कू दास जी महाराज की तपस्थली रानीपुर आश्रम से प्रारंभ होकर माता रेणुका धाम, छावल तक निकाली जाती है।पवित्र यात्रा का मार्ग और उद्देश्यअश्विन अष्टमी से आरंभ होकर चैत्र एकम तक चलने वाली 40 किलोमीटर लंबी यह यात्रा श्री रामरथ के साथ ग्राम-ग्राम भ्रमण करते हुए जनजागृति का संदेश प्रसारित कर रही है। यात्रा का मार्ग रानीपुर आश्रम से प्रारंभ होकर भोपाली महादेव, फाड़का, डांगवा, बोरी होते हुए माता रेणुका धाम, छावल तक पहुँचता है।इस पदयात्रा का मूल उद्देश्य पंच परिवर्तन के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाना है—सामाजिक समरसताकुटुंब प्रबोधननागरिक कर्तव्यपर्यावरण संरक्षणस्व का बोधसंतों का दिव्य मार्गदर्शन और भक्तों की भागीदारीयात्रा में संतों का दिव्य मार्गदर्शन काले बाबा जी, दिलीप बाबा जी, आचार्य श्री भारद्वाज जी, संत श्री संतोष गिरी महाराज सहित अनेक संतों द्वारा दिया जा रहा है। आठनेर, भैंसदेही, भीमपुर और मुलताई क्षेत्र से श्रद्धालु बड़ी संख्या में इस पदयात्रा का हिस्सा बन रहे हैं।भक्ति, साहस और चेतना का महापर्वयुवा और भक्त इस पदयात्रा को केवल धार्मिक यात्रा न मानकर भक्ति, साहस और आत्मजागृति का एक महापर्व मानते हैं। हर मंगलवार को होने वाली यह यात्रा 30 सितंबर 2025 से 31 मार्च 2026 तक निरंतर चलेगी।आह्वानसमाज, संस्कृति और जनचेतना की इस अद्भुत पदयात्रा में सभी नागरिकों से शामिल होकर जनजागरण के प्रकाश को फैलाने का आह्वान किया गया है।
Read Also: Accident News: ट्राले की टक्कर से बाइक सवार की मौके पर मौत, बाइक के उड़े परखच्चे


