Betul News: नगर में ताप्ती सरोवर में जल समाहित करने वाले नालों की स्थिति अत्यंत खराब है। हालात यह है कि अतिक्रमण के कारण नाले अब सिर्फ नाली बनकर रह गए हैं। गुरूवार पटेल वार्ड के नाले का निरीक्षण नगर पालिका तथा राजस्व टीम द्वारा किया गया जिसमें पाया गया कि नाले पर बेजा अतिक्रमण होने से नाला अपना अस्तित्व खो चुका है जो अब नाली बना नजर आ रहा है। राजस्व निरीक्षक रवि पदाम द्वारा निरीक्षण करने के उपरांत पंचनामा बनाया गया जिसके बाद एसडीएम के समक्ष पूरा मामला रखा जाएगा। बताया जा रहा है कि नाला अवरूद्ध होने से पटेल वार्ड में पानी की निकासी नही होने से बारिश के दिनों में रहवासियो को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। पूर्व में जहां ई वर्ल्ड के पीछे गिने चुने मकान थे वहीं अब समय के साथ साथ लगातार मकानों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है जिससे पानी की निकासी अवरूद्ध हो गई है। रवि पदाम ने बताया कि नाला सरकारी जगह पर नही है लेकिन वर्षों से बह रहा है। बतताया जा रहा है कि नाले के आसपास अतिक्रमण होने से नगर पालिका द्वारा पिछली परिषद में उसे नाली की रूप दे दिया गया है जिससे व्यवस्थित तौर पर पानी की निकासी नही हो रही है। ऐसी स्थिति में बारिश लगते ही पानी की निकासी अवरूद्ध होने से लोगों की परेशानी बढ़ेगी। इधर सभापति अजय यादव ने बताया कि बारिश के पूर्व ताप्ती सरोवर में समाहित होने वाले सभी नालों का कायाकल्प किया जाएगा ताकि वार्डों में पानी थमने के कारण लोगों को परेशानी नही हो सके।
Betul News: पटेल वार्ड में अतिक्रमण से नाली बनकर रह गया नाला नगर पालिका एवं राजस्व विभाग ने किया निरीक्षण
Published on: