थाने में की शिकायत, अपराधिक प्रकरण दर्ज करने की मांग
BETUL NEWS/मुलताई। हिंदू संगठनों के द्वारा मौलाना महमूद अरशद मदनी के खिलाफ भड़काऊ, देशद्रोही एवं विभाजनकारी बयान देने पर अपराधिक प्रकरण दर्ज करने की मांग की गई है। थाना प्रभारी मुलताई को सौंपे गए आवेदन में विहिप सह संयोजक ने कहा है कि मौलाना महमूद अरशद मदनी द्वारा विगत 29 नवंबर को भोपाल में अत्याधिक भड़काऊ, देशद्रोही तथा विभाजनकारी भाषण दिए गए हैं जिससे विद्रोह भड़काने तथा देश की सर्वोच्च न्यायिक संस्था के संवैधानिक अधिकार को चुनौती देने का जानबूझकर दुर्भावनापूर्ण प्रयास किया गया है। भाषण में ऐसे बयान शामिल हैं जो भारतीय न्याय संहिता के तहत स्पष्ट रूप से दंडनीय हैं। मौलाना द्वारा दिए गए विशिष्ट विवादास्पद बयान के खिलाफ हिंदू संगठनों में रोष व्याप्त है इसलिए मौलाना के खिलाफ अपराधिक प्रकरण तत्काल दर्ज किया जाना आवश्यक है। आवेदन सौंपने वालों में उदय जोशी, प्रवीण राऊत, विशाल प्रजापति, दिव्यांशु सोनी, ललित, सागर साहू, पंकज बिहारे, दीपांशु साहू तथा भूपेश साहू सहित बड़ी संख्या में हिंदू संगठन के कार्यकर्ता उपस्थित थे। पूरे मामले में थाना प्रभारी से कार्रवाई की मांग की गई है।
Read Also: गीता पाठ से विद्यार्थियों में अध्यात्मिक शक्ति का विकास होता है-एसडीएम

