BETUL NEWS/मुलताई। थाना क्षेत्र की निवासी एक युवती को प्रेमजाल में फंसाकर शादी का प्रलोभन देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाकर अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने वाले आरोपी युवक के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज किया है। 21 वर्षीय पीड़िता ने पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया युवक सोमिन शेख से जून 2022 में उसकी दोस्ती हो गई और यह प्यार में बदल गई। नवम्बर 2024 से सोमीन ने शादी का प्रलोभन देकर होटल में शारिरिक संबंध बनाये थे। वही बीते नवंबर माह में होटल में ले जाकर सोमिन ने बियर पिलाकर शारीरिक सबंध बनाए। इस बीच मेरी जानकारी के बिना सोमिन शेख ने मेरा पर्सनल विडियो मेरे फोन से बना लिया और मुझे अपने फोन में शेयर करने कहा। मैने उसे विडियो शेयर कर दिया और मैने उसे पूछा कि तुमने ये वीडियो क्यों बनाया तो कहने लगा कि गलती से बन गया। तूम इसे डिलिट कर दो। किंतु इसी दौरान यह विडियो सोशल मिडिया पर वायरल हो गया । पीड़िता ने रिपोर्ट में बताया विडियो सोशल मिडिया में वायरल होने से मेरी एवं मेरे परिवार की छवि धुमिल हुई है। हमे मानसिक प्रताड़ना का सामना करना पड़ रहा है। पीड़िता की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी सोमिन शेख के खिलाफ धारा 69 बीएनएस धारा 3 (2) (5) 3(2) डब्ल्यू (ⅱ) एस सी/ एस टी एक्ट के तहत केस दर्ज कर विवेचना में लिया है।
Betul Ki Khabar: अपहरण के आरोपी को पकड़ने मुलताई पुलिस महाराष्ट्र हुई रवाना

