BETUL NEWS: मुलताई के कलाकार ने जबलपुर में उकरी 800 वर्गफुट की भव्य रंगोली

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

BETUL NEWS/मुल्ताई। जबलपुर में आयोजित 251 कुंडीय गायत्री महायज्ञ में अपनी अद्भुत कला का परिचय देते हुए देव मंच के समक्ष लगभग 800 वर्गफुट (40 फीट लंबी व 20 फीट चौड़ी) विशाल रंगोली ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। रंगोली में जबलपुर के प्रसिद्ध भेड़ाघाट का स्वरूप, परम पूज्य गुरुदेव वेदमूर्ति तपोनिष्ठ पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य जी के साथ नाव में सुरक्षित बैठे गायत्री परिवार के परिजन, ज्ञान यज्ञ की लाल मशाल, यज्ञ कुंड तथा मां नर्मदा के प्रवाह को अत्यंत जीवंत रूप में दर्शाया गया। नारायण देशमुख ने बताया कि इस भव्य रंगोली को तैयार करने में लगभग 250 से 300 किलोग्राम रंगोली सामग्री का उपयोग किया गया।रंगोली निर्माण में चन्दोरा कला से जुड़े गायत्री परिवार के परिजन प्रवीण देशमुख एवं वीरचंद बरोदे का विशेष सहयोग रहा, जो निरंतर नारायण देशमुख के साथ रहकर इस कला यात्रा में सहभागी बनते हैं। साथ ही गायत्री परिवार के बड़े आयोजनों में रंगोली, मंच सज्जा एवं थर्माकोल डेकोरेशन हेतु विशेष रूप से आमंत्रित किए जाते हैं। नारायण देशमुख द्वारा हरिद्वार, कुल्लू-मनाली, मथुरा, मदुरै, भोपाल, बालाघाट, मुंबई, नागपुर सहित देश के अनेक शहरों में गायत्री परिवार के आयोजनों में रंगोली उकेर कर मुल्ताई नगर का नाम गौरवान्वित किया गया है l

Leave a Comment