BETUL NEWS- ट्रेनों के स्टापेज की मांग एवं रेलवे स्टेशन पर हो रहे घटिया कार्यों की शिकायत

By betultalk.com

Published on:

Follow Us
                                               मुलताई पहुंचे रेलवे के जीएम से मांगों को लेकर ज्ञापन का लगा अंबार

BETUL NEWS/मुलताई। नगर में बुधवार पहुंचे रेलवे के जीएम के समक्ष विभिन्न मांगों को लेकर ज्ञापन का अंबार लग गया साथ ही लोगों ने विभिन्न शिकायतें भी की। जन आंदोलन मंच द्वारा जीएम को ज्ञापन सौंपकर कहा गया कि लंबे समय ट्रेनों के स्टापेज कराने हेतु धरना, प्रदर्शन तथा चक्काजाम किया गया इसके बावजूद नगर को ट्रेनों का स्टापेज नही मिला। मंच द्वारा अमरावती नागपूर जबलपुर तथा वंदे भारत इंदौर नागपूर के स्टापेज की मांग की गई। इसके साथ ही स्टेशन परिसर में निर्मित सीमेंट सड़क के घटिया निर्माण की भी शिकायत की गई। इसके अलावा अभिभाषक संघ के द्वारा भी जीएम को ज्ञापन सौंपकर अमरावती जबलपुर तथा नागपूर इंदौर ट्रेन के स्टापेज की मांग की गई। अभिभाषक संघ द्वारा जीएम को सौंपे गए ज्ञापन में कहा गया कि उच्च न्यायालय के लिए हमेशा अधिवक्ताओं को जबलपुर जाना पड़ता है जिसके लिए सीधी ट्रेन नही होने से कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है ऐसी स्थिति में जबलपुर अमरावती ट्रेन का स्टापेज आवश्यक है। उन्होंने कहा कि मुलताई मां ताप्ती का उद्गम स्थल है। जहां तीर्थयात्रियों का आवागमन लगा रहता है इसके साथ ही पर्यटन भी होने से बड़ी संख्या में लोग मुलताई पहुंचते हैं इसलिए प्रमुख ट्रेनों का स्टापेज होना आवश्यक है ताकि अधिक से अधिक लोग सीधे मुलताई पहुंच सकें जिससे नगर का भी व्यापार उन्नत हो सके।

परमंडल मार्ग पर अंडरब्रिज निर्माण की मांग

मुलताई से परमंडल मार्ग पर स्थित पुलिया क्रमांक 896/1 के पास अंडरब्रिज निर्माण की मांग को लेकर मध्य रेल नागपुर के डीआरएम के नाम ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में बताया गया कि उक्त मार्ग ग्रामवासी, छात्र-छात्राएं एवं आम नागरिकों के आवागमन का प्रमुख रास्ता है, लेकिन अंडरब्रिज नहीं होने के कारण लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि रेलवे ट्रैक पार करने के दौरान आए दिन दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है, जिससे जान-माल का खतरा रहता है। स्कूल-कॉलेज जाने वाले विद्यार्थियों, बुजुर्गों एवं महिलाओं को विशेष कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। वैकल्पिक मार्ग से होकर आने-जाने में 5 से 6 किलोमीटर अतिरिक्त दूरी तय करनी पड़ती है, जिससे समय और संसाधनों की भी हानि होती है। ज्ञापन में यह भी उल्लेख किया गया कि पूर्व में भी कई बार संबंधित विभागों को आवेदन दिए गए, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। ग्रामीणों का कहना है कि समस्या लंबे समय से बनी हुई है, जिससे क्षेत्रवासियों में रोष व्याप्त है। ग्रामीणों एवं वार्डवासियों ने रेल प्रशासन से मांग की है कि जनहित को ध्यान में रखते हुए पुलिया क्रमांक 896/1 के पास शीघ्र अंडरब्रिज का निर्माण कराया जाए, ताकि आवागमन सुगम हो सके और दुर्घटनाओं पर रोक लगाई जा सके।

Betul Ki Khabar: ग्राम बड़गांव के शांतिधाम मार्ग पर CC रोड निर्माण की ग्रामीणों ने की मांग

जौलखेड़ा में मेमो ट्रेन स्टॉपेज की मांग

ग्राम पंचायत जौलखेड़ा द्वारा ग्राम में मेमो ट्रेन के स्टॉपेज को लेकर रेल प्रशासन को पत्र भेजा गया है। ग्राम पंचायत जौलखेड़ा ने दक्षिण मध्य रेल, नागपुर के मंडल रेल प्रबंधक को संबोधित पत्र में ग्रामवासियों की समस्या से अवगत कराते हुए मेमो ट्रेन को स्टॉपेज की मांग की है। पत्र में बताया गया कि ग्राम जौलखेड़ा मुख्य सड़क मार्ग पर स्थित है, जिससे आसपास के ग्रामीणों का आवागमन इसी मार्ग से होता है। वर्तमान में मेमो का स्टॉपेज जौलखेड़ा स्टेशन से लगभग 4 किलोमीटर की दूरी पर है, जिसके कारण ग्रामीणों, विशेषकर बुजुर्गों, महिलाओं एवं विद्यार्थियों को आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। बारिश के दिनों में समस्या और अधिक बढ़ जाती है। ग्राम पंचायत ने यह भी उल्लेख किया कि ग्रामीणों द्वारा पूर्व में भी कई बार मेमो के स्टॉपेज की मांग की जा चुकी है, लेकिन अब तक कोई समाधान नहीं हो पाया है। पंचायत का कहना है कि यदि जौलखेड़ा मुख्य मार्ग के पास मेमो का स्टॉपेज किया जाता है तो लगभग 15 से 20 गांवों के लोगों को सीधा लाभ मिलेगा। इन सभी समस्याओं को ध्यान में रखते हुए ग्राम पंचायत जौलखेड़ा ने रेल प्रशासन से शीघ्र सकारात्मक निर्णय लेकर ग्राम के समीप मेमो का स्टॉपेज स्वीकृत करने की मांग की है।

Leave a Comment