दुर्घटना से ग्रामीणों में रोष, अतिक्रमण हटाने की मांग
BETUL NEWS/मुलताई। नगर से चन्दोरा मार्ग पर शासकीय महाविद्यालय के आसपास लगातार अतिक्रमण बढ़ता जा रहा है। महाविद्यालय के मुख्य द्वार से लेकर सड़क के दोनों ओर अवैध गुमठियां, चाय-नाश्ते और अन्य दुकानों की बाढ़ सी आ गई है। कॉलेज की छुट्टी के समय यहां हालात इतने बदतर हो जाते हैं कि छात्रों, राहगीरों और वाहन चालकों का निकलना तक मुश्किल हो जाता है। रामनगर सहित चन्दोरा के ग्रामीणों ने बताया कि शासकीय भूमि पर खुलेआम कब्जा कर अवैध वसूली का खेल चल रहा है। कुछ प्रभावशाली लोगों द्वारा सरकारी जमीन पर दुकानें लगवाकर हजारों रुपये का किराया वसूला जा रहा है, जबकि जिम्मेदार विभाग आंख मूंदे बैठे हैं। दिन-ब-दिन बढ़ते इस अतिक्रमण से सड़क लगातार संकरी होती जा रही है, जिससे यातायात व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है।
सबसे गंभीर बात यह है कि इसी अतिक्रमण के कारण यहां बार-बार सड़क दुर्घटनाएं हो रही हैं। कई निर्दोष लोगों की जान जा चुकी है, लेकिन इसके बावजूद न तो प्रशासन जाग रहा है और न ही किसी प्रकार की ठोस कार्रवाई देखने को मिल रही है। यह स्थिति सीधे तौर पर प्रशासनिक लापरवाही और उदासीनता को उजागर करती है।
Betul Local News: कलश यात्रा के साथ भागवत कथा और 9 कुंडीय गायत्री महायज्ञ की शुरूआत
ग्रामीणों ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि यदि तत्काल इस अवैध अतिक्रमण को हटाकर क्षेत्र को अतिक्रमण-मुक्त नहीं किया गया, तो आने वाले समय में यह इलाका दुर्घटनाओं का स्थायी केंद्र बन जाएगा। नागरिकों ने प्रशासन से सख्त कार्रवाई, अवैध कब्जों को तत्काल ध्वस्त करने और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है, ताकि छात्रों और आम जनता की जान से हो रहे इस खुले खिलवाड़ को रोका जा सके।

