BETUL NEWS/चिचोली :- सकल हिंदू समाज के तत्वाधान में गुरुवार को नगर तपश्री खेल मैदान में हिंदू सम्मेलन का आयोजन किया हिन्दु सम्मेलन के शुभारंभ के पहले नगर में विशाल कलश यात्रा,भव्य भगवान राम जानकी शोभा यात्रा एवं घोड़े पर सवार महारानी लक्ष्मीबाई की आकर्षक झांकी निकाली गई कलश यात्रा नगर के दुर्गा मंदिर से शुरू होकर दुर्गादास चौक बस स्टैंड मुख्य मार्ग होते हुए जय स्तंभ चौक से सम्मेलन स्थल तप श्री खेल मैदान पहुंची। इस दौरान नगर में जगह-जगह कलश यात्रा का पुष्प वर्षा कर अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम स्थल शबरी माता की आकर्षक झांकी, छात्राओं द्वारा भगवान श्री रामचंद्र कृष्ण के युगो की गाथा नृत्य के माध्यम से मनमोहन वर्णन किया गया l
इस सम्मेलन मे सनातनी बंधुओ ने सहभागिता कर धर्म रक्षा और राष्ट्र का संकल्प लिया इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित सिद्ध हनुमान मंदिर जोत वाले बाबा के महंत सनत कुमार दास , अरविंद कुमार दास बिहारी बाबा एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संख्या आलोक गायत्री परिवार से रजनी सोनी मौजूद रहे कार्यक्रम में वंदे मातरम गीत सांस्कृतिक कार्यक्रम , सामूहिक गीत , भारत माता की आरती इसके पूर्व वक्ताओं ने सभी समाज को एकजुट रहने और सांस्कृतिक मूल्यों के संरक्षण का संदेश दिया।
कार्यक्रम के अंत में भारत माता की मां आरती इसके पश्चात एक साथ बैठकर समरसता भोज का आयोजन किया गया l


