Betul News /झल्लार /विपुल राठौर:- हमारे देश में इस समय जगह जगह हिन्दू सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। वही बैतूल मुख्यालय के प्रसिद्ध हनुमान मंदिर परिसर केरपानी में कल 11 जनवरी को हिंदू सम्मेलन का महाआयोजन किया गया। जहां सैंकड़ों की संख्या में हिंदू एकत्रित हुएं। साथी ही बैतूल और अन्य जगह से अतिथि भी पधारे , बता दे कि केरपानी के निकट ढाने में पूजा अर्चना कर हिंदू सम्मेलन की कलश यात्रा एवं रैली के साथ प्रारंभ हुई । जहां डीजे , बाजे के साथ महिलाओं ने सर पर कलश रख कर भव्य यात्रा में शामिल हुई। इतना ही नहीं बल्कि हमारे मध्यप्रदेश की शान आदिवासी नृत्य और फ़टाके के साथ यह यात्रा मंदिर परिसर पहुंची, वहां सम्मलेन का आयोजन किया गया। हिंदुओं की एकता का प्रदर्शन करते हुए। संबोधन के साथ भोजन की भी व्यवस्था की गई। इस कार्यक्रम में छोटे छोटे बच्चे, महिलाएं सहित युवाओं का विशेष योगदान रहा। तथा झल्लार पुलिस की विशेष मदद के साथ यह कार्यक्रम का सम्पन्न हुआ।
Betul Ki Khabar: शासकीय महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने किया भीमबेटका का भ्रमण

