BETUL NEWS/मुलताई। शासकीय प्राथमिक शाला हिरडी में विद्यार्थियों की शैक्षणिक सुविधा एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से तथा शिक्षकों का छात्रों को पढ़ाने के प्रति रुझान और छात्रों की पढ़ाई के प्रति लगन को देखते हुए मजिस्ट्रेट चंद्रकिशोर बारपेटे द्वारा एलईडी टीवी भेंट की गई। चंद्रकिशोर बारपेटे भोपाल में सिविल कोर्ट में जज है। इन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा इसी स्कूल से पूर्ण की है । इस अवसर पर विद्यालय परिवार ने उनका आभार व्यक्त करते हुए कहा कि टीवी के माध्यम से बच्चों को स्मार्ट एवं रोचक शिक्षण का लाभ मिलेगा, जिससे उनकी समझ और सीखने की क्षमता में वृद्धि होगी। यह पहल ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की दिशा में एक सराहनीय कदम है।
Read Also: दिनी इज्तेमा में दुआ के लिए उठे लाखों हाथ, मांगी अमन-चैन की दुआ

